ICC t 20 Rankings 2019: भारत-बांग्लादेश और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज़ के बा अब आईसीसी (ICC)ने मौजूदा रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद बेहतरीन छलांग लगाई है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस रैकिंग में भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। क्योंकि हाल ही में उन्होने बांग्लादेश के साथ खेली गई 3 मैचों की टी 20 सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं टीम रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान की टीम 270 अंकों के साथ टॉप पर है, तो पाकिस्तान से केवल एक ही अंक पीथे ऑस्ट्रेलिया की टीम है।
रोहित 7वें और के एल राहुल 8वें पायदान पर
हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 सीरीज़ खेली गई जिसे भारत ने जीता है। सीरीज़ में खेले गए 3 मैचों में कप्तान रहे रोहित शर्मा ने कुल 96 रन बनाए, जिसमें एक मैच में 85 रन की तूफानी पारी भी खेली थी। वहीं के एल राहुल की बात करें तो 3 मैचों में उन्होने 75 रन बनाए थे। यही कारण रहा कि आईसीसी की हालिया रैंकिंग में रोहित शर्मा 8वें स्थान से सातवें स्थान पर जबकि केएल राहुल 9वें पायदान से 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं आपको ये भी बता दें कि रोहित शर्मा सिर्फ टी 20 में ही नहीं बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं।
रोहित शर्मा दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जो आइसीसी की टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 10 में शामिल हैं। इससे पहले उनके साथ विराट कोहली का नाम था, लेकिन वो अब T20 की टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा फिलहाल टेस्ट में नंबर 10, वनडे इंटरनेशनल में 2 और टी20 इंटरनेशनल में 7 नंबर पर हैं।
आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली 5 पायदान खिसके
वहीं आईसीसी की इस रैंकिंग में भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली दसवें पायदान से पांच पायदान खिसककर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बाबर आज़म 876 अंक हासिल कर आईसीसी रैकिंग के टॉप पर हैं। तो वहीं आरोन फिंच और डाविड मलान ने अपने खेल को मजबूत करते हुए दूसरे और तीसरे नंबर की पोजिशन को और मजबूती दी है। चलिए आपको बताते हैं आईसीसी टी 20 रैंकिंग में शामिल टॉप 10 खिलाड़ी
आईसीसी रैंकिग में टॉप 10 खिलाड़ी (ICC T 20 top 10 Players 2019)
- बाबर आजम – 876 अंक
- आरोन फिंच -807 अंक
- डेविड मलान -782 अंक
- कोलिन मुनरो – 778 अंक
- ग्लेन मैक्सवेल -765 अंक
- हजरतुल्लाह जजई – 727 अंक
- रोहित शर्मा -677 अंक
- केएल राहुल – 660 अंक
- मार्टिन गप्टिल – 652 अंक
- इयोन मोर्गन – 652 अंक