India Squad for WTC Final In Hindi: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। भारतीय स्क्वॉड में लम्बे समय से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे की वापिसी हुई है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर निकाल दिया गया है। यह भारतीय टीम 7 से 11 जून तक होने वाले फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए चुनी गयी गयी है और यह मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। अजिंक्य रहाणे के अलावा शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा रहेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी डेविड वार्नर, मैट रेंशॉ और मार्कस हैरिस की वापिसी हुई है।
रोहित करेंगे टीम की अगुआई
टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में हैं और उनके साथ टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज़ी का जिम्मा संभालेंगे। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट के हाथों में रहेगी। जबकि स्पिन डिपार्टमेंट अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के हाथ में है। केएस भरत और ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
सूर्या के साथ ये खिलाड़ी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी सीरीज में शामिल किये गए सूर्य कुमार यादव को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को इस बार स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। स्टैंड बाई खिलाड़ियों में सूर्या के अलावा बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को भी चुना गया है।
रहाणे को मिला कड़ी मेहनत का फल
अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को करीब 15 महीनों के बाद टीम में शामिल किया गया है। पिछले रणजी सत्र और आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उनकी इसी फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर ने उन्हें टीम में शामिल किया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट।
स्टैंड बाई प्लेयर्स
यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्य कुमार यादव।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलेंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लबुशेन, नाथन लियॉन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेंशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चुनी गयी यह टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच खेलेगी। इसके अलावा यह टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज खेलने भी उतरेगी।
तो यह थी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने वाली दोनों टीमों की स्क्वॉड(India Squad for WTC Final In Hindi)।