Most Runs In One Over In IPL History In Hindi: आईपीएल, मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी और कठिन टी 20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में हर एक फ्रेंचाइजी की इच्छा रहती है कि उनके टीम में दुनिया के सबसे तगड़े हिटर्स बल्लेबाज़ हों। जिस भी टीम में अच्छे हिटर्स बल्लेबाज़ मौजूद होते हैं तो उन टीमों का संतुलन काफ़ी अच्छा हो जाता है। हिटर्स बल्लेबाज़ महज कुछ ही ओवरों के अंदर खेल का पांसा पूरी तरह से बदल देते हैं। अभी तक के आईपीएल में ऐसे कई ओवरों को देखा गया है जिसमें बल्लेबाज़ों ने आक्रामक रुख को अपनाकर मात्र 6 ही गेंदों में 30 से अधिक रन बनाए हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा अपने नाम किया है।
इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं एक ओवर में सर्वाधिक रन(Most Runs In One Over In IPL History In Hindi)
5. क्रिस गेल और मनोज तिवारी, 33 रन बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल के तीसरे सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ क्रिस गेल और मनोज तिवारी की जोड़ी ने पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ रवि बोपारा के ओवर में 33 रन जोड़े थे। उस मैच में बोपारा जब पारी का 13 वां ओवर फेंकने के लिए आते हैं तो मनोज तिवारी ने पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक क्रिस गेल को दे दिया और फिर क्रिस गेल ने 4 लगातार छक्के लगाए और एक सिंगल लिया जबकि 7 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिले।
4. सुरेश रैना, 33 रन बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल के सातवें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए क्वालिफ़ायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ परविंदर अवाना के ओवर में 33 रन बटोरे थे। उस मैच में परविंदर अवाना जब पारी का छठवां ओवर फेंकने के लिए आये तो रैना ने अवाना के ओवर में दो शानदार छक्के और 5 चौके लगाए थे जबकि एक रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिला था।
3. पैट कमिंस, 35 रन बनाम मुंबई इंडियंस
आईपीएल के पंद्रहवें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच पुणे के मैदान पर खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाए थे। इस मैच में डेनियल सैम्स जब पारी का 16 वां फेंकने के लिए आते हैं तो पैट कमिंस ने तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 रन बनाए थे जबकि एक रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिला था।
2. रविंद्र जड़ेजा, 37 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
साल 2021 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ रविंद्र जड़ेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन बनाए थे। इस मैच में हर्षल पटेल जब पारी का 20 वां ओवर फेंकने आए तो रविंद्र जड़ेजा ने 5 गगनचुंबी छक्कों और एक चौके की मदद से 36 रन बनाए थे, जबकि एक रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिला था।
1. क्रिस गेल, 37 रन बनाम कोच्चि टस्कर्स केरल :-
आईपीएल के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोच्चि टस्कर्स केरल के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने कोच्चि टस्कर्स केरल के गेंदबाज़ प्रशांत परमेश्वरन के ओवर में 37 रन बटोरे थे। इस मैच में जब प्रशांत परमेश्वरन पारी का तीसरा ओवर फेंकने आये तो क्रिस गेल ने 4 शानदार गगनचुंबी छक्कों और 3 चौकों की मदद से 36 रन बनाए थे, जबकि एक रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिला था।
- आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़, एक ने हाल ही में बनाया है रिकॉर्ड।
- 2023 के आईपीएल में ये युवा भारतीय खिलाड़ी जमा सकते हैं अपना सिक्का, एक ने टीम को बनाया है वर्ल्ड चैम्पियन।
*पंजाब किंग्स आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब का परिवर्तित नाम है।*