Most Sixes In An Over In IPL In Hindi: आईपीएल मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी और कठिन टी 20 लीग है, आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों में कड़ा कम्प्टीशन चलता रहता है। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में सभी टीमों की मंशा रहती है कि उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हिटर्स बल्लेबाज़ हों और कायरन पोलार्ड, रसल, हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज़ों की गिनती सर्वश्रेष्ठ हिटर्स में की जाती है। आईपीएल के इतिहास में अभी तक में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाने का कारनामा अपने नाम किया है और आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Most Sixes In An Over In IPL In Hindi | इन खिलाड़ियों ने किया है यह कारनामा
4. क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया
इस मैच में आरसीबी 183 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आरसीबी ने 12 ओवर की समाप्ति तक 6.33 के रन रेट से केवल 76 रन बनाए थे। मैच जीतने के लिए आरसीबी को बाकी ओवरों में 13.38 की दर से रन बनाने की जरूरत थी। पुणे वॉरियर्स इंडिया की तरफ से पारी का 13 वां ओवर फेंकने आये राहुल शर्मा ने पहली गेंद पर सिंगल दिया, अब बल्लेबाज़ी छोर पर “युनिवर्सल बॉस” के नाम से मशहूर क्रिस गेल पहुँच चुके थे और गेल ने राहुल की पाँच गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाए। एक ओवर में पाँच छक्के लगाकर क्रिस गेल, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
3. राहुल तेवतिया बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया यह मैच आईपीएल के सबसे रोमांचकारी मैचों में से एक है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 224 रनों की दरकार थी और उन्होंने 17 ओवर में 173 रन बना लिए थे, अब जीत के लिए अंतिम तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे। पंजाब किंग्स की तरफ से पारी का 18 वां फेंकने गए तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल को राहुल तेवतिया ने 5 छक्के लगाए और मैच का समीकरण पूरी तरह से बदल दिया। एक ओवर में पाँच छक्के लगाकर राहुल तेवतिया, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।
2. रविंद्र जड़ेजा बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
साल 2021 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में रविंद्र जड़ेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19 ओवर में 154 रन बनाए थे और रविंद्र जड़ेजा 21 गेंदों में 26 रन बनाकर खड़े थे। पारी का अंतिम ओवर फेंकने आए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ हर्षल पटेल के खिलाफ रविंद्र जड़ेजा ने 5 छक्के जड़े थे, जड़ेजा की इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 191 रन हो गया था। एक ओवर में पाँच छक्के लगाकर रविंद्र जड़ेजा, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
1. रिंकू सिंह बनाम गुजरात टाइटंस
इस साल के आईपीएल में कल शाम खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया यह मैच इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच था। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 205 रनों की जरुरत थी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 ओवरों में 176 रन बना लिए थे व जीत के लिए अंतिम ओवर में 29 रनों की दरकार थी। गुजरात टाइटंस की तरफ से पारी का आख़िरी ओवर फेंकने आये तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल ने पहली गेंद पर सिंगल दिया, अब बल्लेबाज़ी छोर पर रिंकू सिंह पहुँच चुके थे और उन्होंने यश दयाल की पांच गेंदों में 5 लगातार छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया। एक ओवर में पाँच छक्के लगाकर रिंकू सिंह, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।
- कौन है आईपीएल का सिक्सर किंग ? आइये जानते हैं आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में।
- आईपीएल में घटिक हो चुकी इन शर्मनाक घटनाओं के बारे में जानकर चौंक जायेंगे आप।
तो यह थे आईपीएल के एक ओवर में सबसे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़।