Sachin Tendulkar Hospitalized Testing COVID-19 Positive: क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर, जो कि बीते 27 मार्च को कोरोना से संक्रमित हुए थे, उनके अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गई है। इस बारे में उन्होंने खुद से ट्वीट करके जानकारी दी है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा(Sachin Tendulkar hospitalized Testing COVID-19 positive)
सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने यह लिखा है कि आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए शुक्रिया। मेडिकल सलाह पर सावधानी बरतते हुए मैं हॉस्पिटल में भर्ती हो गया हूं। कुछ दिनों में मैं घर लौट आऊंगा। आप सभी लोग अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि हमारी विश्व कप जीत की दसवीं वर्षगांठ पर मैं सभी भारतीयों और टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हुए थे शामिल
बीते दिनों रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज(Road Safety Series) में भी सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखा गया था। वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए देखा गया था।
यह भी पढ़े
- मास्टर ब्लास्टर को मिला लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड, 2011 वर्ल्ड कप का पल बना और भी ख़ास
- दीपिका, आलिया और तापसी से क्यों दूर हुईं कंगना, खुद बताई ये वजह
सचिन ने तब दी थी यह जानकारी
कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने और डॉक्टरों की सलाह पर अमल करने के बारे में ट्वीट किया था। साथ ही उन्होंने यह बताया था कि इसके बाद पूरे परिवार की भी कोरोना जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।