Coronavirus Outbreak: कोरोना का संकट देश से ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों हॉकी इंडिया टीम के खिलाड़ियों के लिए खाना पकाने वाले व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया है। इस घटना की जानकारी कुक की मौत के बाद जांच में सामने आई है। खिलाड़ियों के कुक का कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद टीम में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर हहाकार मच गया है। यहाँ हम आपको इस घटना के बारे में विस्तार बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं आखिर खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कौन से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
हार्ट अटैक से हुई कुक की मौत (Hockey Players cook Died Through Coronavirus)


हॉकी टीम को बेंगलुरु से बाहर निकालना असंभव (Hockey Players cook Coronavirus Positive at Bengaluru Sai Centre)
गौरतलब है कि, हॉकी टॉम के रसोईये को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी उन्हें बेंगलुरु से निकालने की कोई बात नहीं हो रही है। इस बारे में हॉकी इंडिया टीम की सीईओ एलीना नोर्मन ने बताया कि, इस समय लॉकडाउन की वजह से टीम को बेंगलुरु से बाहर निकालना असंभव है। उन्होनें कहा कि, कुक भले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया हो लेकिन उसका खिलाड़ियों से कोई मेल जोल नहीं था। बता दें कि, कुक को गेट से अंदर जाने की अनुमति नहीं थी और लॉकडाउन के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। इसलिए खिलाड़ियों कोरोना का कोई डर नहीं है। इस समय जहाँ हॉकी टीम के खिलाड़ियों को रखा गया है वहां किसी भी अनजान व्यक्ति को नहीं आने दिया जा रहा है और कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन किया जा रहा रहा। मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में खिलाड़ियों को जहाँ रखा गया है उस परिसर में कुक आखिरी बार 15 मार्च को आया था। बहरहाल हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी इस महामारी से सुरक्षित हैं।
- गजब की फिल्मी है एबी डिविलियर्स की लव स्टोरी, भारत से भी है खास कनेक्शन
- विवाद: जब सचिन पर लगा यह आरोप तो बौखला गया था बीसीसीआई, कहा था- हटा लो वर्ना…