इन दिनों भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच टी 20 सीरीज़ खेली जा रही है। पहला मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं अब दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है जिसे जीतने के लिए भारतीय टीम जी जान लगा देगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा जो शाम 7 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें कि इस स्टेडियम पर पहले भी 2 टी 20 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से एक में इंडियन टीम ने जीत हासिल की थी। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन कौन-कौन हो सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन (India vs Bangladesh Playing 11 today Match)
भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन (India Playing 11)
अगर सबसे पहले भारतीय टीम की बात करें तो प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, क्रुणाल पांड्या/राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद/शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं।
बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन (Bangladesh Playing 11)
वहीं अगर बांग्लादेश की बात करें तो महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसद्देक हुसैन, अफिफ हुसैन ध्रूबो, अमूल इस्लाम बिप्लब, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन संभावित प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं।
किसका साथ देगी राजकोट स्टेडियम की पिच
पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों को काफी मदद पहुंचा सकती है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ों को भी इसका फायदा मिल सकता है। लेकिन आज बारिश होने की भी संभावना है। वहीं गुजरात की तरफ बढ़ रहे महा तूफान के ख़तरे से मौसम का मिज़ाज बदला बदला रहेगा। वहीं कल भी गरज के साथ तेज़ बारिश हुई थी। लिहाज़ा पिच बॉल की डिलीवरी पर असर डाल सकती है।
रोहित शर्मा बनाएंगे रिकॉर्ड
वहीं आज सब कुछ ठीक रहा तो रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित टी 20 फॉर्मेट में 100 मैच खेलने का आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। जबकि ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ होंगे। इससे पहले रविवार को दिल्ली के अरूण जेटली अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया था। और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने न केवल विराट कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ा था बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया था। रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा 99 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं वहीं आज वो 100वां मैच खेलकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा।