भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस वक्त बहुत ज्यादा व्यस्त है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। फिर थोड़े ब्रेक के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहां टीम इंडिया को एक टेस्ट और तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। उसी समय भारत की एक दूसरे दर्जे की टीम आयरलैंड के लिए रवाना होगी, जहां उसे दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
पिछले साल भी किया था श्रीलंका के दौरा
पिछले साल भी भारत की दूसरे दर्जे की टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था। इस बार दूसरे दर्जे की टीम ये दौरा जून 2022 के आखिर में आयरलैंड में करेगी। इस सीरीज का पहला मैच 26 जून को और दूसरा 28 जून को खेला जाएगा। वहीं भारत की मुख्य टीम 2021 में बाकी रह गयी इंग्लैंड टेस्ट सीरिज की तैयारी करेगी। ये मुकाबला एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।
- युवराज सिंह ने विराट कोहली के लिए भेजा बेहद खास गिफ्ट, जबरदस्त कप्तान और लीडर
- रिद्धिमान साहा के आरोपों पर द्रविड़ ने खुलकर की बात, बताया उन्हें सन्यास लेने को क्यों कहा था
विश्व कप को ध्यान में रखकर तैयार हुई टीम
इस निर्णय से सीमित ओवरों की टीम के कुछ खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों का मौका मिलेगा। इस दौरान बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 को ध्यान में रखते हुए आजमा सकती है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, रिषभ पंत और मोहम्मद शमी नजर नहीं आएंगे। इसके बजाय ये टेस्ट सीरीज पर ध्यान देंगे। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है।