Hat Trick in IPL History in Hindi: मौजूदा समय में आईपीएल भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल में भाग लेने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों में कम्प्टीशन चलता है और सिवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छोड़कर दुनिया भर के सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। आईपीएल को बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित किया जाता है और अभी तक आईपीएल के 15 संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं और आईपीएल का 16 वां संस्करण भी इसी महीने 31 मार्च से प्रस्तावित है। आईपीएल के अंदर खिलाड़ियों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये और तोड़े गए हैं, किसी बल्लेबाज़ ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है तो किसी गेंदबाज़ ने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आज के इस लेख में में हम आपको आईपीएल में सबसे अधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों के बारे में बताएँगे।
4. सैम्युअल्स बद्री
इस कैरिबियाई गेंदबाज़ का आईपीएल करियर भले ही बड़ा न रहा हो लेकिन इन्होने अपने छोटे से करियर में ही ऐसा कारनामा किया है जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी न की हो। सैम्युअल्स बद्री ने साल 2013 से लेकर 2017 तक आईपीएल में भाग लिया, इन पांच सालों में सैम्युअल्स बद्री ने महज 12 ही मैच खेले हैं। खेले गए 12 मैचों की 12 पारियों में गेंदबाज़ी के दौरान सैम्युअल्स बद्री ने 29.00 की औसत और 7.42 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किये हैं इस दौरान बद्री का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा। इन सभी रिकॉर्ड के अलावा सैम्युअल्स बद्री के नाम आईपीएल में एक हैट्रिक भी दर्ज है, सैम्युअल्स बद्री ने यह हैट्रिक साल 2017 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हासिल की थी और इनकी इस हैट्रिक में मिचेल मैक्लेंघन, पार्थिव पटेल और रोहित शर्मा का विकेट शामिल था।
3. रोहित शर्मा
मौजूदा समय में रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में की जाती है, आईपीएल के अंदर रोहित शर्मा ने बहुत रन बनाये हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होगा की अपने करियर के शुरूआती दिनों में रोहित शर्मा उपयोगी स्पिन गेंदबाज़ी भी करते थे। रोहित शर्मा 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और आईपीएल के शुरुआती संस्करणों में भी रोहित शर्मा को गेंदबाज़ी करते हुए देखा जाता था। रोहित शर्मा ने आईपीएल में गेंदबाज़ी के दौरान 15 विकेट भी अपने नाम किये हैं। आईपीएल में गेंदबाज़ी के दौरान रोहित का औसत 30.20 और इकॉनमी रेट 7.49 है। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में एक हैट्रिक भी दर्ज है, रोहित की यह आईपीएल हैट्रिक साल 2009 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी और उनकी इस हैट्रिक में अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमनी का विकेट शामिल था।
2. युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक थे। युवराज सिंह जितने शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी करते थे ठीक उसी प्रकार से वो गेंदबाज़ी भी करते थे। आईपीएल के अंदर भी युवराज सिंह ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 132 मैचों में 29.92 की औसत और 7.44 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 36 विकेट अपने नाम किये हैं इस दौरान युवराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट रहा। युवराज सिंह के नाम आईपीएल में दो हैट्रिक भी दर्ज है, युवराज सिंह की पहली आईपीएल हैट्रिक साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आई थी और इस हैट्रिक में रॉबिन उथप्पा, जैक कैलिस और मार्क बाउचर का विकेट शामिल था। वहीं युवराज सिंह की दूसरी आईपीएल हैट्रिक भी साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आई थी और इस हैट्रिक में हर्शल गिब्ब्स, वेणुगोपाल राव और एंड्रू सायमंड्स के विकेट शामिल था।
1. अमित मिश्रा
घूमती हुई गेंदों से विश्व भर के बल्लेबाजों को छकाने के लिए मशहूर अमित मिश्रा का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही ज्यादा लंबा न हो पाया हो लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट के अंदर इनके नाम का बोलबाला रहा है। अपने आईपीएल करियर में खेलते हुए अमित मिश्रा ने 154 मैचों की 154 पारियों में 23.95 की बेहतरीन औसत और 7.35 की शानदार इकॉनमी रेट से 166 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान अमित मिश्रा ने एक बार मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है और आईपीएल में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट है। अमित मिश्रा आईपीएल के अंदर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। इन सभी रिकॉर्ड के अलावा अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में 3 हैट्रिक भी दर्ज हैं।
अमित मिश्रा ने अपनी पहली आईपीएल हैट्रिक साल 2008 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ली थी और इनकी हैट्रिक में रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह के विकेट शामिल थे। अमित मिश्रा ने अपनी दूसरी आईपीएल हैट्रिक साल 2011 में पंजाब किंग्स के विरुद्ध ली थी और इनकी हैट्रिक में आर. मैकलेरन, मनदीप सिंह और रेयान हैरिस के विकेट शामिल थे। वहीं अमित मिश्रा ने अपने करियर की तीसरी हैट्रिक साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के विरुद्ध ली थी और इनकी इस हैट्रिक में भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा के विकेट शामिल थे।
- रोहित शर्मा और सैमुअल्स बद्री के अलावा अजीत चंदेला, एंड्रयू टाई, सैम करन, मखाया एंटिनी, प्रवीण तांबे और युजवेंद्र चहल ने भी अपने करियर में एक बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
- इन दिग्गज बल्लेबाजों के नाम दर्ज है सर्वाधिक आईपीएल शतक, टॉप पर यूनिवर्स बॉस
- इस दिग्गज खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सर्वाधिक आईपीएल हैट्रिक, एक है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़।
तो यह आईपीएल में हैट्रिक(Hat Trick in IPL History in Hindi) लेने वाले गेंदबाज़।