पहला T20 मैच विशाखापट्टनम में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर खो दिया था और टीम इंडिया का लो स्कोरिंग मैच पहले T20 मैच को देखकर ऐसा नहीं लगा जिसके लिए वो जानी जाती है। जिसमे भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराशा जनक बल्ले बाज़ी करते हुए सिर्फ 126 रन बना पाए थे। आज भारत के पास करो या मारो स्थिति है, ये सीरीज़ दो T20 मैच की है, जिसमे भारत पहला मैच अपने हाथ से गवा चुका है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 2ND टी20 (IND vs AUS, 2nd T20) बेंगलुरु के एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अब भारत को सीरीज़ को बराबरी के लिए मैदान मे जीत के हौसले के साथ खेलना होगा। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी बुलंद हौसले के साथ आज के IND vs AUS, 2nd T20 मैदान में उतरेगी जिसे देखकर टीम इंडिया की भी हर मोर्चे पर चौकन्नी नजर रहेगी। जिसे देखकर मैच काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है। आज के मैच मे विराट कोहली टीम मे दो बड़े बदलाव कर सकते हैं। जिसमे युजवेंद्र चहल और उमेश यादव को बाहर बिठाया जा सकता है, जिसकी जगह शिखर धवन और विजय शंकर आ सकते हैं।
आज के मैच मे टीम इंडिया के प्लेइंग 11(Team Australia Playing 11) टीम के सूचि
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल. राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, धोनी, क्रुणाल पांड्या, जडेजा, बुमराह, मयंक मार्कंडेय और विजय शंकर।
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI की सूचि (Team Australia Playing 11)
एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, डी आर्शी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेसन बेहेरेनड्राफ और एडम जैम्पा।