India vs South Africa: भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी से हर समय उपलब्ध रहने की उम्मीद करना असंभव होगा राहुल द्रविड़ ने यह टिप्पणी नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ,और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज से आराम दिए जाने के बाद आई।
राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहां, रोहित शर्मा हमारी सभी प्रारूप के खिलाड़ी हैं द्रविड़ ने कहा कि के एल राहुल पहले भी कप्तानी कर चुके हैं हमारी खेल की रूपरेखा बिल्कुल साफ है हर समय हर खिलाड़ी की उपस्थिति संभव नहीं है यह एक शारीरिक खेल है जिसमें खिलाड़ियों को आराम देना भी जरूरी होता है यह एक प्रक्रिया है जो प्रत्येक खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो 6 महीने से खेल के तीनों प्रारूपों का हिस्सा बने हैं उन्हें आराम की सख्त जरूरत है हालांकि खिलाड़ियों की कमी कहीं न कहीं खलेगी लेकिन हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी से टीम का हौसला बढ़ा है।
आईपीएल 2022 ट्रॉफी में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के बाद खिलाड़ियों की वापसी हो गई है इन खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों में ही अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
द्रविड़ ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि पांडया T20 सीरीज में भी अपना परचम लहराएंगे खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी आईपीएल में बहुत से खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हार्दिक उन खिलाड़ियों में से एक हैं राहुल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि एलएसजी के लिए बहुत अच्छा खेलने है संजू ने भी आरआर की कप्तानी की है इस तरह की मैच में खिलाड़ियों को बढ़ने और विकसित होने में मदद मिलती है
कार्तिक की T20 टीम में उनकी भूमिका पर द्रविड़ बोले कि कार्तिकेय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज विशेषज्ञ फिनिशर है और बने रहेंगे जैसा कि उन्होंने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक अहम भूमिका निभाई है।
- IPL 2022: फाइल टिकट लेने के लिए हार्दिक पांड्या का नाम ही काफी है, ऐसा किसने बोला?
- T20 सीरीज के लिए भारत के खिलाफ खेलेगी साउथ अफ्रीकी टीम, जानें किसे मिला पहला मौका?