Rohit Sharma Record List: हिटमैन के नाम से विख्यात रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और रिकॉर्ड नाम करते हुए भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा अब अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।
रविवार को दिल्ली के अरूण जेटली अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Arun Jaitely International Stadium) भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने 9 रन बनाए और फिर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। लेकिन अपनी पारी के दौरान 8 रन बनाते ही रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 99 टी-20 मैचों में उनके 2452 रन हो गए और उन्हेने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले विराट कोहली ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 2450 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था।
चलिए आपको बताते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- रोहिट शर्मा 2452 रन
- विराट कोहली 2450 रन
- मार्टिन गुप्टिल 2326 रन
- शोएब मलिक 2263 रन
रोहित ने तोड़ा धोनी का भी रिकॉर्ड [Rohit Sharma Record List]
वहीं आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने केवल विराट कोहली का ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ा बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा 99 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं जबकि इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। धोनी ने 98 मैच खेले थे। जबकि रोहित शर्मा ने 99 मैच खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रविवार को खेला गया भारत-बांग्लादेश के बीच मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच रविवार को खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। इस मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया था क्योंकि लंबे वक्त से खेलने के चलते विराट कोहली ने रेस्ट की मांग की थी। वहीं कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वो सबसे ज्यादा 99 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए तो साथ ही उन्होने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में विराट कोहली के नाम दर्ज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया।