Virat Kohli told the most challenging point of his career: रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली का एक पोडकास्ट शेयर किया है। इस पॉडकास्ट में विराट ने अपने करियर के उन अनदेखे हिस्सों के ऊपर बात की है जिसके बारे में उनके फैन्स नहीं जानते। इस वीडियो में विराट बता रहे हैं कि जब चीजें आपके पक्ष में नहीं होती तो उनसे कैसे डील किया जा सकता है।
अंडर प्रेशर खेलना सबसे बड़ी चुनौती
जब कोहली से पूछा गया कि फैन्स ने आपके क्रिकेट करियर का कौन सा पहलू नहीं देखा है? इस पर विराट ने कहा, “वह पल जब आप अपने कमरे में बिना कॉन्फीडेंस के बैठे हों, आपको ये भी पता न हो कि आप अगले दिन परफॉर्म कर पाएंगे या नहीं। मैं इसे मुश्किल नहीं कहूंगा, लेकिन जब आपको पता न हो कि इसे दूर करने के लिए क्या करना है तब चीजें मुश्किल हो जाती हैं। मैं आपको अपने ट्रेनिंग वीडियो दिखा सकता हूं। महीने भर मैं क्या कर रहा हूं ये दिखा सकता हूं ताकि आप प्रेरित हो सकें। मगर किसी के लिए ये जानना मुश्किल है कि अंडर प्रेशर खेलकर टीम के लिए 200 प्रतिशत देना और जीत में योगदान देना कैसा होता है। और जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती तो आपको अपनी अपेक्षाओं को कैसे मैनेज करना है ये करियर का सबसे चैलेंजिंग प्वॉइंट होता है।”
खुद पर जीत हासिल करना सबसे जरूरी
विराट ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा “जब आपको पता होता है कि आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे हैं तब आप जिम और प्रैक्टिस भी सही तरीके से नहीं कर पाते। इस समय आपका दिमाग आप पर हावी होने लगता है। जिससे मैच के दौरान आप चीजें मैनेज नहीं कर पाते। इसलिए खुद पर कंट्रोल सबसे जरूरी है। आप ऐसा नहीं कह सकते हैं कि मैच का तीसरा दिन है और मेरा हो गया है मैं घर जा रहा हूं। ऐसा नहीं होता, आपके पास आगे दो और मैच है और आपको मेहनत करते हुए अपनी टीम और अपने देश के लिए आगे बढ़ना होता है। जब मुझे कोई फैसला लेना होता है तो वह मैं ले लेता हूं, मगर तब लोग रिएक्ट करने लगते हैं। मैं पिछले 7-8 साल से खेल रहा हूं तो लोग कहते हैं इसे हर एक मैच खेलना चाहिए। दिन के अंत में मैं लोगों को नहीं बता सकता कि मैं एक व्यक्ति के रूप में किन परिस्थितियों से जूझ रहा हूं।”
यह भी पड़े
- विराट कोहली लगाएंगे टेस्ट मैच का शतक, स्टेडियम में दर्शकों को आने की मिली इजाजत
- आयरलैंड दौरे पर जाएगी भारत की दूसरे दर्जे की क्रिकेट टीम, तीन बड़े प्लेयर्स नहीं होंगे शामिल