India vs West Indies: बांग्लादेश के बाद अब वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भारतीय ज़मीन पर खेलने के लिए पधारने वाली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 (India vs West Indies t20) और वनडे सीरीज़ खेली जानी है। जिसके लिए अब वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं इस बार वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी किरेन पोलार्ड (Kieron Pollard) को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में किस किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है वो भी आपको बता देते हैं।
भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल खिलाड़ी
टी20 टीम: किरेन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, ईविन लुईस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केरी पिएरे, दिनेश रामदीन, शेरफेन रुदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडल वॉल्श जूनियर और केसरिक विलियम्स.
वनडे टीम: किरेन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, सुनील एम्ब्रीस, रोस्टन चेज, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ईविन लुईस, कीमो पॉल, केरी पिएरे, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।
ये तो थी वेस्टइंडीज की टीम की जानकारी अब हम भारतीय टीम के प्लेइंग 11 के बारे में भी आपको बता देते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की बात करें तो
टी20 सीरीज के लिए – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला है।
वनडे सीरीज के लिए – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, केदार जाधव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल मैदन में उतरेंगे।
तीन टी 20 व तीन वनडे खेलेंगी दोनों टीमें
वेस्टइंडीज की टीम तकरीबन 15 दिनों के लिए भारत दौरे पर रहेगी। इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है। जिसे जीतने के लिए भारतीय टीम जी जान लगा देगी। पहले टी 20 मुकाबला होगा और फिर वन डे।
चलिए अब आपको सभी मैचों का पूरा शेड्यूल बता देते हैं…कौन सा मैच कब और कहां होगा उसकी जानकारी इस प्रकार है –
कब और कहां होंगे टी 20 मैच (India vs West Indies t20 Schedule)
- पहला टी20 मैच: 6 दिसंबर, हैदराबाद
- दूसरा टी20 मैच: 8 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम
- तीसरा टी20 मैच: 11 दिसंबर, मुंबई
वनडे सीरीज का ये है शेड्यूल (India vs West Indies ODI Schedule)
- पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई
- दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापट्टनम
- तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक