Amazom Echo Flex Plug in: अगर आप कम रेंज में बेहतरीन स्पीकर की तलाश में हैं तो मानो आपकी तलाश खत्म हो चुकी है। क्योंकि अब अमेज़न ने भी भारतीय बाज़ार में अपना नया स्पीकर ईको फ्लेक्स (Echo Flex) लॉन्च कर दिया है। ईको सीरीज का ये नया पोर्टेबल स्पीकर केवल 2,999 रुपए में आपका हो सकता है। इस स्पीकर में बिल्ट इन स्पीकर के साथ एक USB पोर्ट भी दिया है। जिसकी मदद से किसी दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है।
डायरेक्ट प्लग इन करके हो सकता है इस्तेमाल
इन ईको स्पीकर्स की खासियत ये है कि ये स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। आप इस स्पीकर को प्लग इन करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं ये एलेक्सा को कमांड देकर घर की लाइट या दूसरे स्मार्ट डिवाइसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यानि इस डिवाइस को लगाने के बाद आपके अपने घर की स्मार्ट लाइट, प्लग और अन्य कंपिटेबल स्मार्ट होम डिवाइसेज को वॉयस कमांड के ज़रिए कंट्रोल कर सकेंगे। बस आपको इसके लिए वाईफाई की जरूरत होगी। आप इस डिवाइस के जरिए अपने स्मार्ट बल्ब को बुझाने का टाइम भी सेट कर सकते हैं। इस स्पीकर को डायरेक्ट इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग करके इस्तेमाल किया जाता है। यानि आपको किसी भी तरह के वायर या चार्जर की कोई ज़रूरत नहीं पड़ती। वहीं इन स्पीकर की एक और खास बात ये है कि इन स्पीकर से आप दूसरे कमरों में भी अनाउंसमेंट कर सकते हैं और दूसरों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
कहां पर है मौजूद
ईको फ्लेक्स स्पीकर लॉन्च कर दिए गए हैं जिन्हे अब आप अमेजन इंडिया की वेबसाइट या ऐप से खरीद सकते हैं। अगर आप इसे अभी खरीदतेहैं तो आपको 9 वॉट का विप्रो स्मार्ट एलईडी बल्ब फ्री मिलेगा। अगर इस स्पीकर की खासियत की बात करें तो ईको फ्लेक्स के साथ दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर को भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 3.5mm ऑडियो यूएसबी पोर्ट भी दिया है। जिससे आप ऑक्स केबल की मदद से भी दूसरा स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं।