डीटूएच ने अपनी नई मैजिक वॉइस इनेबल स्टिक (D2h Magic Voice Enabled ) लॉन्च कर दी है। जो ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल के साथ आएगी। ये एलेक्सा सपोर्ट के साथ आती है जो काफी कुछ D2h मैजिक स्टिक के जैसी ही है। इस कंपनी के मुताबिक मैजिक स्टिक से सोनीलिव, जी5, हंगामा प्ले जैसे कई प्री-लोडेड ओटीटी ऐप्स यूजर्स को मिलेंगे। भारतीय बाजार में पहले ही डिशस्मार्ट किट (Dishsmart Kit) मौजूद है जो एलेक्सा सपोर्ट के साथ आती है। लिहाज़ा डीटूएच की इस मैजिक स्टिक से इसका सीधा मुकाबला होगा।
डीटूएच मैजिक स्टिक की खासियत (D2h Magic Stick Features)
नए ओटीटी ऐप्स जुड़ेंगे
ये होगी कीमत(D2H Magic Stick Price)
इस स्टिक को आप सीधे टीवी में कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्टिक की कीमत 1199 रूपए है0 वहीं टीवी से कनेक्ट करने पर आपको प्रतिमाह 49 रुपए देने होंगे। हालांकि कंपनी ने शुरुआती तीन महीने के लिए अपनी सर्विस पूरी तरह फ्री देगी। ग्राहक इस स्टिक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे।
Facebook Comments