Smartphone Safety Apps: स्मार्ट फोन आज के दौर में केवल मोबाइल भर नहीं है बल्कि ये हमारी दुनिया ही बन गया है। छोटी सी डिवाइस में हमने अपना पूरा संसार बसा रखा है। लिहाज़ा इसकी सिक्योरिटी को लेकर अकसर यूज़र्स परेशान रहते हैं। टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे इसमें सेंध लगाने के लिए भी हैकर्स ने तमाम रास्ते अख्तियार कर लिए हैं। लिहाज़ा फोन की सिक्योरिटी आज के टाइम में बड़ा कंसर्न है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन की सेफ्टी से जुड़ा एक ऐप ऐसा भी है जिसमें आप हर बार नया पासवर्ड लगा सकते हैं। जिससे फायदा ये होता है कि अगर किसी ने आपका पासवर्ड देख भी लिया हो तो भी वो आपका फोन ओपन नहीं कर पाएगा।
हर बार अनलॉक करने पर डालना होगा नया पासवर्ड
इस ऐप से होता ये है कि जब भी यूजर अपने फोन को अनलॉक करेगा तो उसे हर बार नया पासवर्ड डालना होगा। यानी पासवर्ड कोई दूसरा यूजर देख ले तब भी वो आपके फोन को अनलॉक नहीं कर पाएगा। ये पासवर्ड एक ट्रिक से जुड़ा होता है और ये ट्रिक फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर को ही पता होती है।
ड्रॉइडलॉक ऐप है नाम
फोन को सेफ्टी देने वाली इस ऐप का नाम है ड्रॉइडलॉक। इस ऐप में लॉक से जुड़े कई फीचर्स दिए हैं। इसके मुताबिक यूजर्स डेट ऑफ बर्थ, टाइम, बैटरी परसेंट के साथ कई दूसरी तरह से भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आपने फोन लॉक के लिए टाइम सेलेक्ट किया है तो फोन अनलॉक करने के लिए स्क्रीन पर दिखने वाला टाइम ही फोन का पासवर्ड होगा। इसी तरह, बैटरी परसेंट को सिलेक्ट करते हैं तब फोन की बची हुई बैटरी का प्रतिशत पासवर्ड का काम करेगा। इस ऐप को APK फाइल की मदद से इन्स्टॉल करना होगा।
ड्राइडलॉक ऐसे करेगा काम (Droid Lock App Download)
- सबसे पहले ड्राइडलॉक (DroidLock Dynamic Lockscreen) ऐप को फोन में इन्स्टॉल करना होगा।
- अब ऐप पर एक डिस्क्लेमर नज़क आएगा जिसे आप स्किप करें।
- इसके बाद आपको एक मास्टर पिन सेट करनी होगी।
- अब आपसे एक सवाल पूछा जाएगा जिसका जवाब दें और अपनी ई-मेल आई डी एंटर करें।
- मान लीजिए अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाते हैं तो सवाल की मदद से उसे रिकवर या रिसेट भी कर सकेंगे।
- अब ऐप को कुछ परमिशन देकर आगे बढ़ जाएं।
- अब ऐप का इंटरफेस आपके सामने होगा। यहां टाइम, डेट, बैटरी के साथ अन्य कैटेगरी भी आपको नजर आएंगी।
- आप अपनी पसंद से किसी भी कैटेगरी का लॉक सिलेक्ट कर सकते हैं।
- इसे ऑन करने के लिए आपको ऐप के टॉप राइट की तरफ एक लॉक का लोगो होगा जिसे ऑन करना होगा।
- अगर आपको बैटरी प्रतिशत का लॉक सेट करना है तब बैटरी वाली कैटेगरी वाला लॉक ऑन कर लें। आपके फोन का पासवर्ड बैटरी का परसेंट हो जाएगा।
- अब आप जब भी फोन अनलॉक करेंगे तब आपको बैटरी का परसेंट पासवर्ड में दो बार डालना होगा। जैसे बैटरी का परसेंट 54 है। तब पासवर्ड 5454 होगा।