Smartphones Launching Today: लॉकडाउन के तीसरे चरण में जैसे ही कुछ रियायते दी गई, वैसे ही मॉर्केट भी खुलने लगी। जी हां, ग्रीन और ऑरेंज जोन में ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति मिलते ही कंपनियों ने अपने अपने प्रोडक्ट लॉन्च करना शुरु कर दिया। इसी कड़ी में आज POCO F2 Pro, Honor 9X Pro और Vivo V19 स्मार्टफोन्स, जिसमें से POCO स्पेन में होगा, तो बाकी दो भारत में लॉन्च होने वाले हैं। तो चलिए जानते हैंं कि इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स क्या क्या हैं?
Honor 9X Pro के फीचर्स
Honor 9X Pro की ग्लोबल लॉन्चिंग फरवरी में ही हो चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब भारत में इसकी बिक्री शुरु हो सकती है, जिसकी वजह से कंपनी ने लॉन्चिंग का मन बना लिया। इस फोन में आपको निम्निलिखित फीचर्स मिलेंगे-
- 6.59-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
- ARM-Mali G52 MP6 GPU
- 6GB रैम, 256GB स्टोरेज
- Kirin 810 प्रोसेसर
- Huawei ऐप गैलरी
- 48MP प्राइमरी कैमरा और 16MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा
- 4,000mAh की बैटरी
- साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर।
Vivo V19 के फीचर्स
Vivo V19 की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले महीने की शुरुआत में ही की गई थी, लेकिन भारत में अब जाकर ये मार्केट में आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इसमें आपको क्या क्या फीचर्स मिल सकते हैं?
- 6.44-इंच फुल HD+ AMOLED डुअल iView E3 सुपर AMOLED डिस्प्ले
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर
- 8GB रैम, 128GB स्टोरेज
- एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch 10 OS
- 48MP प्राइमरी कैमरा और 32MP प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल सेल्फी कैमरा
- 4,500mAh की बैटरी।
POCO F2 Pro के फीचर्स
POCO F2 Pro अगर रिब्रांडेड Redmi K30 Pro होता है, तो इसमें आपको निम्नलिखित फिचर्स मिलेंगे–
- 6.67-इंच सुपर AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले,
- स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर
- Adreno 650 GPU
- 8GB LPDDR5 तक रैम और 256GB तक स्टोरेज
- एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11
- 64MP प्राइमरी कैमरा और 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा
- 4,700mAh की बैटरी
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
इन तीनों ही स्मार्टफोन का लोगों के बीच काफी ज्यादा क्रेज चल रहा है। और हर कोई इनके फीचर्स के बारे में बात कर रहा है। बता दें कि Honor को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, ऐसे में लंबे समय के बाद जब इस कंपनी का कोई फोन मार्केट में आ रहा है, तो यूजर्स के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
यह भी पढ़े:
- सस्ता हुआ 32 MP सेल्फी कैमरा वाला ViVo S1, यहां देखें Features
- भारत में बड़े स्तर पर काम शुरू कर सकता है Apple, चीन से 20% हिस्सा शिफ्ट करने की तैयारी