जीमेल (Gmail) दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल सेवा है। इसका इस्तेमाल ऑफिसेस, स्कूल ,हॉस्पिटल ऐसी कई सारी जगह में होता है। लेकिन कभी-कभी हमें पुरानी मेल्स की भी जरुरत पड़ती है, लेकिन अपनी महत्वपूर्ण मेल्स को ढूंढ़ना काफी कठिन हो जाता है। ऐसे में अगर हम पहले से ही अपनी महत्वपूर्ण मेल्स का बैकअप लेते है, तो काम आसान हो जाता है।
आज हम आपको “इमेल्स का बैकअप कैसे ले (How to Backup Emails) ?” इसके बारे में बताने जा रहा है। यह करने की कई प्रक्रिया है, इनमें से कुछ इस प्रकार है।
ईमेल का बैकअप कैसे ले (How to Backup E-mails) ?
पहली प्रक्रिया (First Method)
- मेल का बैकअप लेने के लिए आपका जीमेल (Gmail) पे अकाउंट होना जरुरी है। सबसे पहले अपनी जीमेल ID लॉगिन कर ले।
- उसके बाद आप राइट साइड पे “setting” के ऑप्शन को क्लिक करना है।


- क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, पेज के मीनू में आपको “Forward and POP/IMAP” पे क्लिक करना है।
- अब यहाँ “Enable POP for all mail ” पे टिक करना है।


- इसके बाद आपको “save changes ” पर क्लिक करना है।
- यह करते ही आप “मेल क्लाइंट” का इस्तेमाल कर अपनी सभी इमेल्स को डाउनलोड कर सकते है।
दूसरी प्रक्रिया (Second Method)
- जीमेल लॉगिन करने के बाद आपको सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाना है।
- सेटिंग्स पे क्लिक करने के बाद आपको “Account and import” पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही एक नया टैब खुलेगा।


- इसके बाद आपको अपनी वह जीमेल ID डालनी है, जिसका आप बैकअप लेना चाहते है।
- अब आपका सारा मेल बैकअप हो जायेगा।
जीमेल बैकअप लेने के लिए काफी सारे फ्री टूल्स भी नेट पे उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने मेल्स का बैकअप ले सकते है, जैसे की Hotmail TrueSwitch , Backupify.
Facebook Comments