LG Foldable Smartphone: एलजी (LG) ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) को लॉन्च करते हुए इसकी कीमत और खासियत से पर्दा उठा दिया है। एलजी ने जी8एक्स थिनक्यू (LG G8X ThinQ) फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो ये एलजी का पहला फोल्डेबल फोन है लेकिन बाजार में इसकी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड (Samsung Galaxy Fold) और हुवावे मेट एक्स(Huawei Mate X) के साथ होगी। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं एलजी जी8एक्स थिनक्यू(LG G8X ThinQ) की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे मे।
एलजी जी8एक्स थिनक्यू इस कीमत पर हुआ है लॉन्च (LG G8X ThinQ Price in India)
सबसे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में आपको बताते हैं। एलजी जी8एक्स थिनक्यू स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 49,999 रुपये में आपका हो सकता है। 21 दिसंबर से इस फोन की सेल भी शुरू कर दी गई है। वहीं अब आपको बताते हैं कि कंपनी ने इस फोन में ग्राहकों को क्या कुछ खास ऑफर किया है।
एलजी जी8एक्स थिनक्यू की खासियत (LG G8X ThinQ Specifications)
- इस फोन में 6.4 इंच की दो फुल विज़न डिस्प्ले हैं। दोनों ही स्क्रीन आपस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए कनेक्टेड है।
- दोनों ही स्क्रीन एक ही साइज की है। दोनों स्क्रीन को आपस में जोड़ने पर यह बिल्कुल फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह नजर आता है।
- इसके ज्वाइंट इतने मजबूत हैं कि इन्हे बिना किसी नुकसान के 360 डिग्री तक घूमाया जा सकता है।
- इस फोन की डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा।
- इसमें 2.1 इंच का मोनोक्रोम ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें समय, तारीख, नोटिफिकेशन और बैटरी की जानकारी मिलेगी।
- एलजी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मिलेगी। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
- वहीं इसके कैमरे की बात करें तो इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है।
- इस स्मार्टफोन में एक कैमरा सुपर वाइड एंगल है। जिसका इस्तेमाल आप एक्शन वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी कर सकेंगे।
- इस स्मार्टपोन में यूज़र्स को वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही बैटरी की बात करें तो इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है, जो3.0 फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।