Pubg Redeem Codes: मोबाइल गेमों की दुनिया में पबजी (PUBG) ने काफी कम समय में ही लोगों को एडिक्टिव बना दिया है। यह एक ऐसा गेम है जिसे यदि कोई एक बार खेल लें तो फिर वो जल्द ही इस गेम के प्रति एडिक्टिव हो जाता है। इस गेम की ग्राफ़िक्स और फीचर्स काफी रोमांचक हैं। यही वजह है कि, आज इस गेम को खेलने वालों की कमी नहीं है। पबजी में हर व्यक्ति का एक कैरेक्टर होता है, यहाँ हम जिस रिडीम कोड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनका इस्तेमाल कर आप अपनी आई डी कैरेक्टर को विभिन्न रूपों में अपडेट कर सकते हैं। PUBG मोबाइल रिडीम कोड का इस्तेमाल विशेष रूप से गेम में एक्सक्लूसिव आउटफिट, इमोटिज और स्किन पाने के लिए किया जाता है। गेम में इन प्रोडक्ट्स को आप पैसे देकर खरीद सकते हैं जो कि, काफी महंगा होता है। लेकिन इन रिडीम कोड के इस्तेमाल से आप मुफ्त में इन चीजों को पा सकते हैं।
क्या है Pubg Redeem Codes?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, PUBG मोबाइल रिडीम कोड असल में पबजी रिडीम कोड मई 2020 का एक अपडेटेड कलेक्शन है। इसका प्रयोग आप M416 स्किन, लेजेंडरी आउटफिट और गोल्डन AKM स्किन पाने के लिए कर सकते हैं। PUBG मोबाइल कॉरपोरेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ‘रिडेम्पशन सेंटर’ नामक एक नई सुविधा जोड़ी है, जहाँ आप निःशुल्क PUBG मोबाइल रिडीम कोड का उपयोग करके विशेष स्किन प्राप्त की जा सकती है। आपको बस अपना इन-गेम कैरेक्टर आईडी और एक रिडीम कोड डालना है। यदि आप सफल हुए, तो आप अपनी आईडी के लिए मुफ्त स्किन पा सकते हैं।
ये हैं वो सभी महत्वपूर्ण कोड
- JJCZCDZ9U (मुफ्त AKM स्किन के लिए )
- RAAZBZJGS (M416 ऑरेंज स्किन पाने के लिए )
- PGHZDBTFZ95U (मुफ्त M416 स्किन पाने के लिए )
- KARZBZYTR (मुफ्त Kar98 गण स्किन पाने के लिए )
- S78FTU2XJ (मुफ्त M416 गण स्किन के लिए )
- TIFZBIZACZG (लेजेंड्री स्किन पाने के लिए )
- NEHZBZ9VX (मुफ्त 2019 BP सिक्के )
- NEIZBZKND (मुफ्त क्रैट पाने के लिए )
- TIFZBHZK4A (लेजेंड्री आउटफिट का रिवॉर्ड पाने के लिए)
- D70FYU5N0 (कोई भी फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए )
- OENZBZGTN
- TQIZBZ76F
- 5FG10D33
- GPHZDBTFZM24U
- RNUZBZ9QQ
यह भी पढ़े: अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन, तो ये है दुनिया के सबसे अच्छे गेम
कैसे पाएं फ्री PUBG रिडीम कोड
कोड प्राप्त करने के बाद, उन्हें इंटरनेट पर रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- इस लिंक पर क्लिक करें, जो आपको PUBG मोबाइल के आधिकारिक “रिडेम्पशन केंद्र” पर लेकर जाती है
- अपने इन-गेम प्रोफाइल से कैरेक्टर आईडी को कॉपी करें और उसी पेज पर पेस्ट करें। PUBG मोबाइल में आपकी आईडी आपके प्रोफ़ाइल चित्र के ऊपर दिखाई देती है।
- रिडीम ऑप्शन पर क्लिक करें और फ्री आइटम आपको इन-गेम मैसेज या नोटिफिकेशन बार के जरिए भेजा जाएगा। उसके बाद, आप इन्वेंट्री सेक्शन में रेडीमेड आइटम को एक्टिव कर सकते हैं।