Realme True Wireless Earbuds: चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही बाज़ार में रेडमी एयर डॉट्स (Redmi EarDots) उतारने का प्लान कर रही है लेकिन ऐसा लग रहा है कि शाओमी से पहले रियलमी भारत में अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (Wireless Earbuds) को लॉन्च कर सकती है। जी हां…..ऐसा कहा जा रहा है रियलमी (Realme) 20 नवंबर को भारत में अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च करने जी रहा है और इसी के साथ कंपनी वायरलेस यूथ बड्स को भी लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो रियलमी शाओमी से पहले ही वायरलेस ईयरबड्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर देगी।
रियलमी एक्सटी(Realme XT) खरीदने पर फ्री मिलेंगे यूथ बड्स


इन रियलमी बड्स वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन की कीमत 1,799 रुपये है। जिन्हे एमेज़न और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। लेकिन अब कंपनी वायरलेस ईयर बड्स को लॉन्च करने की तैयारी में है और भारत में इसकी कीमत 5 हज़ार तक की रेंज में हो सकती है। आपको बता दें कि रियलमी वायरलेस यूथ बड्स का लुक काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी बड्स के समान ही है।
रियलमी पावर बैंक भी हो चुका है लॉन्च [Realme Power Bank]


वहीं आपको ये भी जानकारी दे दें कि रियलमी पावर बैंक 10,000 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ लॉन्च किया जा चुका है और यह 18 वॉट टू-वे क्विक चार्ज सपोर्ट करता है। इसमें अलग-अलग यूएसबी टाइप-ए और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। साथ ही दावा किया गया है कि यह रियलमी पावर बैंक 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन से लैस होगा। जिसमें लैपटॉप को भी चार्ज करने की क्षमता है।