Sabse Sasta Led TV: स्मार्टफोन और इंटरनेट की चर्चा तो अक्सर ही होती रहती है लेकिन इसके अलावा भी और कई सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट हैं जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्हीं में से एक है टीवी, जो न सिर्फ मनोरंजन का साधन है बल्कि लोगों की अहम जरूरत भी। टीवी से न सिर्फ किसी भी व्यक्ति का मनोरंजन होता है बल्कि बहुत सारी जानकारियां भी मिलती हैं। टीवी का अस्तित्व काफी पुराना है और जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है और तेजी से आधुनिक होते जा रहा है, उसके साथ-साथ टीवी का रंग-रूप और उसकी तकनीक भी बदलती जा रही है।
अब इतना कुछ बदलेगा तो निश्चित रूप से उसकी कीमत में भी बदलाव आयेगा। नई-नई तकनीक आने की वजह से टीवी लोगों के लिए पहले से और भी ज्यादा खास हो गया है और नई तकनीक की वजह से इसका दाम आसमान छूने लगा है। टीवी की कीमत बढ़ने से अमीर लोगों को तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ा लेकिन इस बात का असर मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों पर जरूर पड़ा। आज मिडिल क्लास फैमिली को इस नयी और आधुनिक तकनीक वाली टीवी लेने के लिए अपनी अच्छी-खासी जेब ढीली करनी पड़ती है।
आप अक्सर ही देखते होंगे कि बाजार में नया मोबाइल आया है और कुछ दिनों बाद ही एक या दो और नए मोबाइल आ गए हैं। यहां पर सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि जितने भी नए मोबाइल आ रहे हैं वह पहले की तुलना में और भी ज्यादा बेहतर और सस्ते हैं। कुछ इसी तरह से टीवी के क्षेत्र में भी है। कुछ कंपनियों ने इसी तरह का सरहनीय प्रयास किया जिसका यह नतीजा हुआ कि आज बाजार में कई आधुनिक तकनीक से लैस यानी कि LED TV बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है। जी हां, अब अच्छी LED टीवी के लिए आपको अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न सिर्फ भारत बल्कि विश्व का सबसे सस्ता टीवी डीटेल कंपनी ने लांच किया है, जिसकी कीमत मात्र 3,999 रुपये है। यकीनन कीमत सुनकर आप खुद भी चौंक गए होंगे क्योंकि इतनी कम कीमत में तो आपको शायद एक साधारण सा स्मार्टफोन भी मुश्किल से मिल पाये।
मगर यह कारनामा कर दिखाया है भारतीय टेक ब्रांड डीटेल कंपनी ने जिसके नाम पर पहले ही विश्व के सबसे सस्ते मोबाइल फोन को लांच करने का ठप्पा लग चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने जो सबसे सस्ता LED टीवी लांच किया है उसकी डिस्प्ले साइज 19 इंच है। देखा जाए तो इतनी ज्यादा कम कीमत में अगर किसी को टीवी मिल रहा है तो यह किसी करिश्मे से कम नहीं है। इस सस्ते एलसीडी टेलीविज़न को ‘हर घर टीवी’ मुहिम के तहत लांच किया गया है, ताकि गांव तथा पिछड़े इलाके में रह रहे लोग भी देश दुनिया से जुड़ सकें और साथ में मनोरंजन का लाभ भी उठा सकें। इस टीवी का डिस्प्ले HDR है और अगर बात करें इसके रेजल्यूशन की तो इसमें 1366×768 पिक्सल का रेज्ल्यूशन सपोर्ट मिल जाता है। खास बात तो यह है कि इस टीवी में उच्च क्वॉलिटी का ग्रेड पैनल दिया गया है जो फोन की पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतरीन बनाता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इस टीवी को इस्तेमाल करने वाले इसकी ब्राइटनेस को 200 एनआईटीएस से अधिक कर सकते हैं और कंट्रास्ट रेशियो 3,00,000:1 का है। साथ ही साथ इसे आधुनिक बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गयी है जिसका पता इस बात से चलता है कि इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए एक एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। अब इतनी कम कीमत में इससे ज्यादा फीचर वाला टीवी तो शायद ही आपको कहीं मिल पाये। तो देर किस बात की है? यदि आप भी एक सस्ते और किफायती टीवी की तलाश में हैं और समझ नहीं आ रहा कि किस कंपनी का टीवी खरीदें तो उम्मीद करते हैं कि आपकी इस उलझन को हमने कुछ हद तक दूर कर दिया होगा और यदि आपका बजट थोडा ज्यादा है और आप उसके आस-पास के रेंज में कोई दूसरा टीवी खरीदना चाहते हैं तो उसकी भी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आये हैं।
- हाल ही में मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया के तहत एक बेहद ही किफायती टीवी लांच किया गया है, जिसकी कीमत मात्र 4,999 रुपये रखी गयी है। यह 32 इंच का एंड्राइड स्मार्ट टीवी है जिसे Samy Informatics नाम की कंपनी ने लांच किया है।
- इसके अलावा आप LG का 18.5 इंचेज का HD LED टीवी मात्र 4,199 रुपये देकर खरीद सकते हैं। 3 साल की वारंटी के साथ यह टीवी आसानी से आपको फ्लिप्कार्ट पर मिल जाएगा।
- Activa की 24A35 60 cm (24) फुल HD LED टीवी आप मात्र 5998 रुपये खर्च करके स्नैपडील से खरीद सकते हैं। इस टीवी में आपको डायनामिक रेश्यो 300000:1 का मिलेगा. इसका LED डिस्प्ले एज स्टाइल में है और स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 है।
- स्नैपडील पर ही मौजूद है Longway LW6078 ब्रांड का 1920×1080 रेजल्यूशन का फुल HD टीवी। इस टीवी की स्क्रीन साइज़ 80 cm (32 इंच) है। इस टीवी को आप 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
- यदि आपका बजट 10 हजार के आस-पास है तो मात्र 10,750 रुपये इन्वेस्ट करके आप Intex ब्रांड का 3226 मॉडल वाला टीवी खरीद सकते हैं। इस टीवी का डिस्प्ले साइज़ 80 cm (32 इंच है)। यह फुल HD LED टीवी है. टीवी का डिस्प्ले रेजल्यूशन 1366×768 है।
बता दें, ये सब टीवी ऑनलाइन बेहद ही कम प्राइस पर उपलब्ध हैं। यदि आप मार्केट से इन्हें खरीदते हैं तो ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इसलिए हम आपको सुझाव देंगे कि आप ऑनलाइन ही इन टीवी की खरीददारी करें तभी डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें।