Samsung Galaxy S10 Lite India: सैमसंग कंपनी 23 जनवरी को अपने प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 को लॉन्च करने जा रही है। भारतीय बाज़ार में ये फोन सैमसंग कंपनी लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी नोट10 लाइट को ग्लोबली लॉन्च किया था। ये फोन कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स और प्राइस।
सैमसंग गैलेक्सी एस10 फीचर्स [Samsung Galaxy S10 Lite Features]
- सैमसंग गैलेक्सी एस10 की खासियत की बात करें तो सबसे पहले इसका कैमरा अपनी ओर सबका ध्यान खींचता है। गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर यूज़र्स को मिलता है। वहीं इसके अलावा सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के कैमरे की खास बात ये है कि इसके मैक्रो लेंस की बदौलत छोटे से छोटे ऑब्जेक्ट की भी क्लियर तस्वीर खींच सकते हैं।
- इसके अलावा फोन मे 6.70 इंच का फुल एचडी डिस्स्प्ले, सुपर एमोलेड, इंफिनिटी-ओ टचस्क्रीन के साथ मिलता है।
- इस स्मार्टफोन में नोट 10 लाइट की तरह पंच होल डिस्प्ले मिलता है।
- फोन में स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
- कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल नैनो सिम की सुविधा यूज़र्स को मिलेगी।
- फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 4500 एमएएच बैटरी भी मिलती है। हालांकि एक बार फिल चार्जिंग के बाद दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
- वहीं 30 मिनट की चार्जिंग में दिनभर का बैकअप मिलता है।
ये हो सकती है संभावित कीमत [Samsung Galaxy S10 Lite Price in India]
भारतीय बाज़ार में ये गैलेक्सी एस10 लाइट लॉन्च होने वाला है। वहीं माना जाता रहा है कि इसकी कीमत लगभग 52,990 हो सकती है।
Facebook Comments