Vivo V17 Launched: जिस स्मार्टफोन का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था वो इंतज़ार अब खत्म हो गया है। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो V17 (Vivo V17) को लॉन्च कर दिया है। जिसकी तमाम खासियत इसे बेहद ही खास स्मार्टफोन बनाती है। भारतीय ग्राहकों के लिए दो कलर में इस फोन को लॉन्च किया गया है लेकिन ये केवल सिंगल वेरिएंट में ही भारतीय ग्राहकों को उपलब्ध होगा।चलिए अब इस फोन की खासियत से आपको रुबरु करवाते हैं।
Vivo V17 स्पेसिफिकेशन (Vivo V17 Specifications)
छोटा पंच होल कैमरा है खास फीचर
वीवो वी 17 की बात करें तो इसमें 2.9 एमएम दुनिया का सबसे छोटा पंच होल कैमरा दिया गया है। और ये इसकी बड़ी खासियत में शुमार है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है। जबकि रियर पैनल पर L-शेप क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।
वीवो वी 17 के अन्य फीचर्स
फोन की अन्य खासियत की बात करें तो इसमें 6.44 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ये फोन सिंगल वेरिएंट जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, लॉन्च किया गया है। इसमें 4500 एमएएच बैटरी लगी है जो डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
प्री बुकिंग हो चुकी है शुरू
वीवो वी 17 की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है लेकिन इसकी पहली सेल 18 दिसंबर, 2019 को होगी। जिसे सभी ऑनलाइन-ऑफलाइन रिटेलर से खरीदा जा सकता है।
लॉन्चिंग ऑफर के तहत एचडीएफसी(HDFC) और आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 5% कैशबैक भी मिलेगा। वहीं एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Voda-Idea) अतिरिक्त डेटा ऑफर कर रही है
2 कलर ऑप्शन में है उपलब्ध
वीवो वी 17 मिडनाइन ओशियन (ब्लैक) और ग्लैशियर आइस (व्हाइट) जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जैसा भी आपको पसंद हो वो कलर आप चुन सकते हैं। ।