Wello Electric Tricycle: बीते हफ्ते ही कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो(CES 2020) ओर्गेनाइज़ किया गया जिसमें अलग अलग देशों की कंपनियों ने अपने अलग- अलग प्रोडक्ट्स को पेश किया और उनकी खासियत बताई। इस इवेंट में फ्रांस की कंपनी वैलो(Wello) ने भी एक खास प्रोडक्ट को मार्केट में उतारा है। वो है कम जगह घेरने वाली ट्राइसाइकिल। जिसकी खासियत ये है कि ये ट्राईसाइकिल सूरज की रोशनी से चलती है। वज़न में हल्की और कम स्पेस लेने वाली ये ट्राईसाइकिल संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। सिर्फ यहीं नहीं माल ढुलाई के लिए भी ये बहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि इस ट्राईसाइकिल की खासियत
सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्राईसाइकिल की खासियत
- इस ट्राईसाइकिल में सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की माइलेज मिलती है। यानि एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है।
- इस बाइक में स्टैंडर्ड बाइक की तरह कन्वेंशनल पैडल भी मिलते हैं।
- इस ट्राईसाइिल में रिचार्जेबल बैटरी और सोलर पैनल्स भी दिए गए हैं जो इस तिपहिया वाहन के छत पर लगाए जाते हैं। जिससे इसे सीधे सूरज की रोशनी मिलती है और इसे चार्जिंग सपोर्ट मिलता रहता है।
- इस ट्राईसाइकिल में चार लोगों के बैठने का स्पेस मौजूद है। जिसमें आगे एक व्यक्ति के और पीछे एक शख्स और दो बच्चों के बैठने की जगह मौजूद है।
- खास बात ये है कि इसमें जो सीट पीछे की तरफ लगी है उसे निकालकर इस साइकिल को कार्गो बाइक में भी कन्वर्ट किया जा सकता है। जिसमें 800 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
- इस ट्राईसाइकिल में 80 किलो तक का भार ढोया जा सकता है। लिहाज़ा ये ट्राईसाइकिल माल ढुलाई के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
- इस ट्राईसाइकिल की लंबाई 7.4 फीट है और चौड़ाई 2.7 फीट है। इसी खासियत के चलते ये संकरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए बेहतरीन विकल्प है।
Facebook Comments