Whatsapp Delete Messages: किसी को इस्टेंट मैसेजिंग व संदेश भेजने के लिए इन दिनों सबसे पॉपुलर साइट है वॉट्सएप(Whatsapp)। फोन मैसेज और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) से कहीं ज्यादा अब यही साइट युवाओं के बीच लोकप्रिय है। वहीं अब इस साइट के लिए एक नए फीचर पर काम हो रहा है। इस फीचर की मदद से यूज़र तय कर सकेगा कि उसे वॉट्सएप मैसेज कितने समय तक सहेज कर रखना है और कब डिलीट करना है। यानि साइट वॉट्सऐप के नए सेल्फ डिलीट मैसेज पर काम कर रही है। जब यूज़र तय कर लेगा कि मैसेज कब डिलीट करना है तो उस समय के बाद मैसेज ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा। हाल ही में कंपनी ने नए एंड्रॉयड बीटा अपडेट को रिलीज किया, जिसमें ये बात पता चली कि कंपनी दोबारा इस फीचर पर काम कर रही है। हालांकि, पहले इसे फीचर को डिसअपीयरिंग मैसेज का नाम दिया गया था, जबकि लेटेस्ट बीटा अपडेट में इसे डिलीट मैसेज नाम दिया गया है। यह डार्क मोड में भी काम करेगा। फिलहाल इस नए फीचर पर काम किया है। चलिए आपको वॉट्सएप के इस नए फीचर के बारे में जानकारी देते हैं।
- ये फीचर वॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन में उपलब्ध है जिसका नंबर 2.19.348 है। इ
- इस नए वर्जन को गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के अलावा एपीके मिरर से डाउनलोड किया जा सकता है।
- इस अपडेट में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, डिलीट मैसेज नाम से दिखाई देगा। यह कॉन्टैक्ट इंफो और ग्रुप सेटिंग में दिखाई देगा।
- फीचर से आप खुद तय कर सकेंगे कि मैसेज कितने समय तक सहेज कर रखना है। इसमें एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल तक का ऑप्शन यूज़र्स को मिलेगा।
- स्टेबल वर्जन में आने पर इसमे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।