Xiaomi Launches PowerBank with FM Radio: क्या कभी आपने कोई ऐसा पावरबैंक (Powerbank) या चार्जर देखा है जो स्मार्टफोन, लैपटॉप या कोई भी डिवाइस को चार्ज करने के साथ-साथ आपको गाने भी सुनाएगा। जी हां….चीनी कंपनी शाओमी ने ऐसा ही एक पावरबैंक लॉन्च किया है। इसकी खासियत ये है कि इसमें इन-बिल्ट एफएम रेडियो मिलेगा यानी यूजर जब स्मार्टफोन और अन्य किसी गैजेट को चार्ज करेंगे तो गाने सुनने का आनंद भी ले सकेंगे।
कैसा है लुक
अगर इस पावरबैंक के लुक की बात करें तो ये देखने में एक रेट्रो रेडियो सेट जैसा दिखता है। यानि देखने में ये ऐसा लगता है कि मानो कोई एफएम रेडियो हो। फिलहाल ये तीन कलर ऑप्शन में ग्राहक को मिल सकेंगे। चलिए अब अपने ही तरह के इस अनूठे पावरबैंक के फीचर्स और कीमत पर नज़र डाल लेते हैं।
खासियत और कीमत (Xiaomi PowerBank Specifications and Price)
- ये पहला ऐसा पावरबैंक है जो इन-बिल्ट रेडियो से लैस है। आज से पहले इस तरह का पावरबैंक मार्केट में नहीं आया है।
- इस पावरबैंक में अन्य डिवाइस कनेक्ट करने के लिए दो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
- ये पावरबैंक दूसरे पावरबैंक से इतर किसी रेट्रो स्टाइल रेडियो से मिलता-जुलता नज़र आता है।
- शाओमी के अन्य पावरबैंक की तरह इसमें भी 10000 एमएएच कैपेसिटी वाली बैटरी है।
- ये स्किन फ्रेंडली प्लास्टिक से बना है जिसे पोर्टेबल डिजाइन दिया गया है।
- डिजिटल डिस्प्ले वाले इस पावरबैंक में रेडियो ऑन-ऑफ करने के लिए बटन भी दिया गया है।
- वहीं इस पावरबैंक को पुराना लुक दिया गया है जिससे रेडियो के स्पीकर ग्रिल देखने में किसी पुराने जमाने के रेडियो जैसे दिखता है।
- फोन चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है।
- ये पावरबैंक ब्लैक, व्हाइट और पिंक जैसे तीन कलर में उपलब्ध है।
- इसकी कीमत लगभग 1408 रुपए है।
- हैंड वार्मर पावरबैंक भी लॉन्च
- शाओमी ने इस अनूठे पावरबैंक के साथ-साथ हैंड वार्मर वाला पावरबैंक भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत भी 1408 रुपए ही रखी गई है।
Facebook Comments