MI TV 4X 55 Inch 2020 Edition in Hindi: (Xiaomi) के एमआई टीवी 4X 55 इंच (MI TV 4X 55 Inch) के लॉन्च के बाद अब इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। अगर आप इस स्मार्ट टीवी को अपना बनाना चाहते हैं तो अमेज़न, एमआई डॉट कॉम या फिर एमआई होम स्टोर से इसे खरीदा जा सकता है। यह एमआई टीवी 4X रेंज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है जिसमें 55 इंच 4के एचडीआर डिस्प्ले और विविड पिक्चर इंजन दिए गए हैं। टीवी डोल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी के साथ आता है जो टीवी देखने के मज़े को दुगना कर देता है।ये एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस से लैस है जिससे आप अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म को अपने टीवी से कनेक्ट करके देख सकते हैं। चलिए अब आपको विस्तार से इस स्मार्ट टीवी के स्मार्ट स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
सबसे पहले जानें कीमत (MI TV 4X 55 Inch 2020 Edition Price)
अगर आप एमआई टीवी 4X 55-इंच 2020 एडिशन को अपना बनाना चाहते हैं तो इसकी कीमत होगी 34,999 रुपए। चाहे तो अमेजन, एमआई डॉट कॉम या फिर एमआई होम स्टोर से इसे आसानी से खरीद सकते हैं। बिक्री 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं आपको ये भी बता दें कि 31 जनवरी 2020 से पहले इस टीवी को अगर आप खरीदते हैं तो ग्राहकों को 1800 रुपए में चार महीने की सब्सक्रिप्शन वाला एयरटेल डीटीएच कनेक्शन भी मिल सकेगा।
एमआई टीवी 4 x 55 इंट के स्पेसिफिकेशन (MI TV 4X 55 Inch 2020 Edition Specifications in Hindi)
- एमआई टीवी 4 x 55 इंच की खासियत पर नज़र डालें तो ये एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड पैचवॉल 2.0 यूजर इंटरफेस पर रन करता है।
- इसके अलावा इसमें 55 इंच का 4के एचडीआर 10-बिट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन भी मिलता है। इसमें 178 डिग्री व्यू एंगल और 64 हर्ट्ड रिफ्रेश्ड रेट मिलता है।
- एमआई के इस स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर एमलोजिक कोर्टेक्स ए-53 सीपीयू, माली 450 एमपीयू जीपीयू, 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलता है।
- टीवी में 10 वॉट के दो स्पीकर भी दिए गए है, जो डोल्बी साउंड ऑडियो जनरेट करते हैं। इसमें विविड पिक्चर इंजन और डीटीएस-एचडी सपोर्ट मिलता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट, इथरनेट पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, एक हेडफोन जैक, एक एवी आउट है।
- इस स्मार्ट टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट भी ग्राहक को मिलेगा जिसका इस्तेमाल वॉयस कमांड के जरिए चैनल चेंज करने के लिए आसानी से किया जा सकता है।