Youtube 4K HDR Streaming Support: ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने यूजर्स को एक नया तोहफा दिया है। जी हां, यूट्यूब ने एक नया अपडेट लाया है, जिसमें अब यूजर्स के पास अल्ट्रा एचडी वाला डिस्प्ले नहीं होने पर भी अपनी डिवाइस में 4K/60p वीडियोज स्ट्रीम करने का विकल्प मौजूद होगा।
Mashable के मुताबिक बीते हफ्ते यूट्यूब सबरेडिट पर नए बदलाव के बारे में चर्चा की गई, जहां यूजर्स को यह पता चला कि भले ही उनके डिवाइस में 4K डिस्प्ले नहीं हो, मगर इसके बावजूद अब उनके पास 4K वीडियो प्लेबैक चुनने का विकल्प होगा।
काफी हद तक मिलेंगे लाभ
भले ही यूजर्स को वह विजुअल क्वालिटी नहीं मिल पाएगी, जो हायर रेजोल्यूशन स्क्रीन रखने वाले यूजर्स को मिलती है, मगर इसके बावजूद 4K(4K HDR Streaming Support) वीडियो ऑप्शन को टर्न ऑन कर देने से कम रिजोल्यूशन डिस्प्ले रखने वाले भी काफी हद तक लाभान्वित हो पाएंगे।
सबसे अच्छे अनुभव के लिए
एक फुल एचडी प्लस फोन अपने अधिकतम आउटपुट के रूप में कमाल का वीडियो रिजोल्यूशन देता है, वह 1080p वीडियो की तुलना में उससे बेहतर ही देखने का अनुभव देगा। हालांकि सबसे अच्छा अनुभव तो 4K के डिवाइस के साथ ही मिलेगा।
एंड्रॉयड ऐप में ही मिलेगा
नया फीचर खास तौर पर केवल एंड्रॉयड ऐप में ही मौजूद होगा। हालांकि, अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि सभी कम रिजोल्यूशन वाले डिवाइस 4K वीडियो प्लेबैक को एक्सेस कर पाएंगे या नहीं या फिर यह सिर्फ फुल एचडी या फुल एचडी प्लस स्क्रीन तक ही उपलब्ध है।
यह भी पढ़े
- बड़ौदा गांव के युवा युधवीर मोर ने आईटी क्षेत्र में लहराया परचम
- नए साल पर महंगे होंगे इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लाइंसेज, इतने प्रतिशत होगा इजाफा
नए फीचर से खुश हैं यूजर्स
Mashable के अनुसार यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अल्ट्रा एचडी डिस्पले नहीं रखने वाले डिवाइस में भी 4K वीडियो प्लेबैक करने का फीचर एक अंतरराष्ट्रीय बदलाव है या फिर बहुत जल्द यह गायब हो जाएगा। वैसे, अभी तक गूगल ने इस बदलाव के बारे में कोई भी कमेंट नहीं किया है। फिर भी यूजर्स इस बदलाव से बड़े ही खुश दिख रहे हैं। यदि इस फीचर को वापस ले लिया जाता है तो निश्चित रूप से उन्हें अच्छा नहीं लगेगा।