Facts About Canada in Hindi:-विदेश जाना हर किसी का सपना होता है। यह सपना उस वक़्त और भी ज्यादा प्रबल हो जाता है जब आपके घर के सदस्य, रिश्तेदार या दोस्त अक्सर ही विदेश जाया करते हैं या फिर विदेश में ही कहीं बसे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर हमारे देश से भी बहुत से युवा और यहां तक
कि बुजुर्ग भी विदेश यात्रा करते रहते हैं या वहां पर बसे हुए हैं। कोई अमेरिका में बसा हुआ है तो कोई
जापान में तो कोई लंदन में तो कोई कहीं। मगर शायद आपको यह सुनकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि
भारतीय लोग अगर सबसे ज्यादा किसी अन्य देश में जाते हैं या फिर जा कर बसे हुए हैं तो वह देश है
कनाडा।
कनाडा को कहते हैं ‘मिनी पंजाब’(Places visit in canada mini punjab in hindi)
जी हां, भारत से कनाडा का एक खास रिश्ता है और आपको यह भी बता दें कि कनाडा में पंजाब की
झलक साफ-साफ देखने को मिलती है। यह तो हम सभी जानते हैं भारत और कनाडा का रिश्ता काफी
पुराना है और ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कनाडा में आधी से ज्यादा आबादी पंजाबियों की है। शायद यही
वजह है कि कनाडा को ‘मिनी पंजाब’ भी कहते हैं। खैर, ये तो हुई एक अलग बात मगर आपको इस बात
का अंदाजा होना चाहिए कि कनाडा ना सिर्फ भारत से रिश्ते में खास है बल्कि यहां पर एक से बढ़कर
एक खास चीजें हैं, जिससे ना सिर्फ भारतीय बल्कि अन्य देशों के लोग भी काफी ज्यादा आकर्षित हुए
रहते हैं।
बता दें कि कनाडा ना सिर्फ मिनी पंजाब के नाम से मशहूर है बल्कि यहां पर आपको ऐसी-ऐसी
आश्चर्यजनक चीजें देखने को मिलेंगी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। बता दें कि कनाडा में
विश्व की सबसे ऊंची 18 मंजिला लकड़ी की इमारत करीब 174 फुट ऊंची है, जो अपने तय समय से चार
महीने पहले बन कर तैयार होने वाली है। आपको यह जानकर काफी ज्यादा आश्चर्य होगा की यह
शानदार इमारत विश्व में अपने तरह का पहला कनाडाई दक्षता और आविष्कार का एक और चमकता
उदाहरण है। निश्चित रूप से यह अपने आप में एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
घूमने-फिरने और एडवेंचर के लिए मशहूर है कनाडा [Best Places to Visit in Canada for Adventure]
कनाडा ना सिर्फ एक देश है बल्कि अपने आप में ये एक अद्भुत जगह है, जहां तकरीबन हर कोई एक
या शायद उससे भी ज्यादा बार आना चाहता है। कनाडा में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें
मिल जाएंगी, जहां पर आप दिल खोलकर घूम सकते हैं और विदेश आने का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि अगर आप हाइकिंग आदि का शौक रखते हैं तो आपको उत्तरी
अमेरिका के अटलांटिक तट पर स्थित एक द्वीप केप ब्रेटन मौजूद है, जो अपने सुंदर रास्तों के लिए भी
जाना जाता है। आप चाहें तो इस द्वीप पर आकर अपने सफर को बेहद ही रोमांचक बना सकते हैं।
वैसे तो कनाडा में एडवेंचर के लिए कई दिलचस्प चीजें और और घूमने के लिए कई मशहूर जगहें हैं, जो
आपको पसंद आने वाली हैं मगर आपको इससे कुछ अलग बताएं तो क्यूबेक शहर उत्तरी अमेरिका के
सबसे पुराने शहरों में से एक है और सबसे खास बात तो यह है कि इस शहर की अलग और संरक्षित
वास्तुकला की वजह से इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया है। अब हम आपको जिस जगह
के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में जब आप सुनेंगे तो यकीनन आपका मुंह खुला का खुला रह
जाएगा।
असल में हम आपको बताने जा रहे हैं विश्व की सबसे मशहूर वॉटरफॉल नियाग्रा फॉल्स के बारे में जो
दुनिया की सबसे मशहूर जगहों में से एक मानी जाती है। ऐसा भी बताया जाता है कि इस जगह को
“हनीमून कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड” भी कहा जाता है। शायद आपको यकीन नहीं होगा कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ये जगह कनाडा के मुख्य शहर टोरंटो से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर है।
इसके बाद हम जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वो है न्यूफाउंडलैंड का नेशनल पार्क। आपको
बताते चले कि ये कनाडा का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जिसे कनेडियन रॉकीज के नाम से जाना
जाता है।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पसंद आने पर लाइक और
शेयर करना न भूलें।