Fastest Trains In The World In Hindi: जिंदगी की रफ्तार तो हर दिन बढ़ती जा रही है, हर कोई अपने डेली रूटीन में इतना बिजी रहता है कि वह अपने आसपास के रफ्तार को देख नहीं पाता है। ठीक इसी प्रकार हमारी कंट्री की ट्रेन है जो 1 दिन में 22 million पैसेंजर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाती हैं, इसमें से बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑफिस जाने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल करना पड़ता है , परंतु ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से या किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से लेट होना पड़ता है।भारत अपनी ट्रेनों की स्पीड के मामले में काफी पीछे हैं परंतु आज मैं आपको पांच ऐसी ट्रेनों के बारे में बताऊंगी जो अपने टाइमिंग और रफ्तार के लिए जानी जाती हैं
- शंघाई मैग्लेव चीन
चीन एक ऐसी कंट्री है जो अपने गैजेट्स के लिए फेमस है इसके साथ ही चीन दुनिया की वह कंट्री है जहां सबसे फास्ट ट्रेन मौजूद है शंघाई मैग्लेव ट्रेन की रफ्तार 460 किलोमीटर प्रति घंटे है, यह ट्रेन 5 मिनट में करीब 26 किलोमीटर तक का सफर तय करती है, इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसके पहले ट्रैक पर ना होकर हवा में रहते हैं यही वजह है इस ट्रेन की रफ्तार की। यह ट्रेन शंघाई के पुडोंग एयरपोर्ट को लोंग यांग स्टेशन से जोड़ती है, अगर आप कभी संघाई जाएं तो इस ट्रेन में सफर जरूर करें।
- सी आर 400
चीन अपने टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है शायद यही कारण है कि दुनिया की दूसरी सबसे फास्ट ट्रेन भी चीन में ही है। सीआर 400 यूरोप और जापान की खास तकनीक को मिलाकर बनाया गया है। यह 400 fuxing 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है, इसमें बहुत सारी नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है यह ट्रेन बीजिंग शंघाई हॉन्ग कॉन्ग और बीजिंग हरबिन रूट्स पर ही चलाया जाता है
- आईसीई जर्मनी
जर्मनी की आई सीई ट्रेन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ा हुआ है। जर्मनी भी अपने गैजेट्स और टेक्निकल के लिए जाना जाता है, मशहूर इंटरसिटी एक्सप्रेस दुनिया की तीसरी फास्ट ट्रेनों में आता है यह ट्रेन करीब साल 2002 से चल रही है लेकिन कुछ समय पहले ही इसकी स्पीड बढ़ाई गई है, पहले इसकी रफ्तार 2 .50 घंटे में 2 शहरों की यात्रा करती थी वहीं अब यह मात्र 60 मिनट में 2 शहरों की यात्रा करती है। यह ट्रेन इंटरनेशनल रूट पर ही चलती है यह ट्रेन पेरिस एम्सटडरम ब्रसेल्स देशों को आपस में जोड़ती है।
- टीजीवी फ्रांस
टीजीवी फ्रांस की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन में आती है इस ट्रेन को सबसे फास्ट ट्रेन का रिकॉर्ड मिला था। टीजीवी नेटवर्क को हाई स्पीड रेल टेक्नोलॉजी का जनक भी माना जाता है। यह यूरोप की हाई स्पीड डेडीकेटेड नेटवर्क है।
- जेआर ईस्ट ई 5 जापान
दुनिया की पहली फास्ट ट्रेन भले ही चीन की क्यों ना हो पर बता दें कि जापान ने ही दुनिया को हाई स्पीड रेलवे से अवगत कराया है जापान रेलवे की बुलेट ट्रेन करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाती है जापान की टेक्नोलॉजी के तहत भारत भी जल्दी फास्ट ट्रेन लाने वाली है और आप जल्द ही अपने देश में फास्ट ट्रेन का लुफ्त उठा पायेंगे।
यह वह दुनिया के सुपर फास्ट ट्रेन है जो कुछ घंटों में हमारी यात्रा पूरी कर देते हैं आपको यह जानकारी कैसी लगी इस तरह के आर्टिकल के लिए आप हमारी वेबसाइट रेपिड लीक से जुड़े रहे।