Haunted Places In Jaisalmer In Hindi: जैसलमेर की इन डरावनी जगह पर जाकर आप डर को नजदीक से महसूस कर सकते हैं जैसलमेर की इन डरावनी जगहों से दिलचस्प कहानियां जुड़ी हुई। स्थापत्य कला की बेहतरीन उदाहरण गढ़, किले, हवेलियों को देखने के लिए आपको राजस्थान का भ्रमण जरूर करना चाहिए यहां के कण-कण में पर्यटन रचा बसा है या ऐसे अनेक पर्यटन स्थल है जहां बार-बार जाने का मन करता है। राजस्थान में ऐसी कई जगह है जब बहुत सारे अतीत की डरावनी और दिलचस्प कहानियां समेटे हुए हैं राजस्थान की डरावनी और भूतिया जगह पर जाने पर पर्यटक की रूह कांप जाती है हालांकि राजस्थान का नाम सुनते ही सबसे पहले खूबसूरत पैलेस ,आलीशान महल अद्भुत फोर्ट का नाम दिमाग में आ जाता है परंतु राजस्थान के कई ऐसी जगह भी हैं जहां शाम को अकेले जाने से डर लगता है।
आइए जानते है वह कौन-कौन सी जगह है।(Haunted Places In Jaisalmer In Hindi)
आज हम इस लेख के द्वारा आपको कुछ ऐसी डरावनी जगहों के बारे में बताएंगे जहां कुछ ऐसी दिलचस्प कहानियां जुड़ी है जो आपको डरावनी और भयभीत कर सकती हैं हालांकि वन इंडिया डॉट कॉम ने इन जगहों पर भूत होने या नहीं होने की पुष्टि नहीं की है
- खाबा फोर्ट(Khaba Fort)
यह फोर्ट ,खंडहरों और आसपास के रेत के टिलो के लिए जाना जाता है यह भी एक डरावनी जगहों में से एक है यह फोंट अपनी कई दिलचस्प और डरावनी कहानियों के लिए जाना जाता है यहां सूरज ढलते ही कोई भी घूमने की हिम्मत नहीं करता लोगों को कहना है कि यहां बच्चों और औरतों की आवाज सुनाई देती है।
- ट्रेल ऑफ सूर्य गढ़(Chudail Trail at Suryagarh)
ट्रेल ऑफ सूर्यगढ़ लोगों के बीच द चुड़ैल ट्रेल के नाम से जाना जाता है यहां एक प्राचीन कुआं है जहां आत्माओं का वास है स्थानीय लोगों का मानना है कि रात के समय इस कुएं से औरतों की आवाज आती है ,कुएं के आसपास प्राचीन मंदिर भी है जो अब खंडहर हो चुके हैं इस कुएं के डर से लोग यहां घूमने के लिए नहीं आते हैं।
- जैसलमेर जयपुर हाईवे(Jaisalmer Jodhpur Highway)
जयपुर का यह हाईवे भी डरावनी जगह में से एक है इस हाईवे से बहुत सारी कहानियां जुड़ी हैं लोगों का मानना है कि इस हाईवे पर देर रात और औरतें सफेद साड़ी पहन कर घूमती दिखाई देती हैं और लोगों से लिफ्ट मांगती रहती हैं कई बार देखा गया है कि औरतें सड़क पर नाचती भी दिखाई पड़ती हैं यही वजह है कि कई लोग रात में इस हाईवे पर सफर नहीं करते हैं।
- पार्टनर से गुस्से और तकरार को करें दूर , अपनाएं इन 5 तरीकों को।
- कोरोना के बाद फैल रहा है यह नया वायरस, जानिए क्या है Nose Bleed Fever के लक्षण और उपचार
आपको यह जानकारी कैसी लगी इस तरह की जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट पर रैपिडलीक्स से।