(Indian Driving Licence Valid Countries) विदेशों में कई देश हैं जहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं। आपको ड्राइविंग के साथ साथ ड्राइविंग रूल्स की भी जानकारी होनी चाहिए। खासकर उन देशों के लिए यहां स्टीयरिंग भारत की तरह ना होकर उल्टी दिशा में होता है।
जानिए कौनसी जगह इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं। (Indian Driving Licence Valid Countries)
जर्मनी
जर्मनी में 6 महीने तक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं। ड्राइविंग करते समय पूरे कागज साथ रखें। यहां इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड में गाड़ी चलाने के लिए इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं है तो आपको न्यूजीलैंड सरकार से इसे अंग्रेजी में करवाना पड़ेगा।
अमेरिका
अमेरिका में भी इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से एक साल तक गाड़ी चला सकते हैं, लाइसेंस वैध और अंग्रेजी में बना होना चाहिए। या फिर आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं। फॉर्म I-94 की कॉपी आपको भारत से लेनी पड़ेगी और अपने साथ रखनी होगी, जिसमें अमेरिका में आपके आने की तारिख लिखी होगी।
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका में गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस वैध और अंग्रेजी में होना चाहिए। क्योंकि रेंट पर गाड़ी लेने के लिए लाइसेंस दिखाना होगा। साथ ही आपके लाइसेंस पर आपकी फोटो और सिग्नेचर होना जरुरी है। फॉर्म I-94 की कॉपी आपको अपने साथ रखनी होगी।
स्विट्जरलैंड
स्विट्ज़रलैंड में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए पूरे एक साल तक गाड़ी चला सकते हैं। ऐल्प्स पहाड़ों, गांव, झीलों और चारागाह में भी आप ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं।
नॉर्वे
नॉर्वे में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को सिर्फ 3 महीने के लिए गाड़ी चलाने की अनुमित मिलती है।
ऑस्ट्रेलिया
इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ न्यू साउथ वेल्स, क्वीनलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया में ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में आपको सिर्फ तीन महीने ही गाड़ी चलाने का मौका मिलेगा।
फ्रांस
इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ यहां आप पूरे साल गाड़ी चला सकते हैं। लाइसेंस की फ्रेच कॉपी आपको बनवानी होगी और ड्राइविंग के समय अपने साथ रखनी होगी।