Actors Who Joined Politics In 2021: जनता को लुभाने के लिए बिछ रही सियासी बिसात, बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर खेल जगत तक के सितारे सियासी दलों (Political Parties) में शामिल हो रहे हैं।
साल 2021 विधानसभा चुनाव(Assembly Election 2021) का साल है। असम, केरल, तमिलनाडु, पॉन्डिचेरी और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले है तो अभी पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बजा हुआ हैं। ऐसे में तमाम सियासी दल (Political Parties) जोड़ तोड़ की राजनीति में लगे हुए हैं। यहां तक की बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर खेल जगत तक के सितारों को पार्टी में शामिल(Actors Who Joined Politics In 2021) करने की होड़ मची हुई हैं। कई फिल्मी कलाकार तो अपनी मनपसंद पार्टी में शामिल भी हो चुके हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में सबसे पहले चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में कई बंगाली सिनेमा (Tollywood) के कई स्टार्स अपनी पसंदीदा पार्टियों में शामिल हो चुके है। अब तक 15 टॉलीवुड एक्टर्स (Tollywood Actors) टीएमसी (TMC) में, जबकि 9 बीजेपी (BJP) में शामिल हो चुके हैं। आइए एक नज़र डालते है ऐसे ही कलाकारों पर जिन्होंने थाम लिया है सियासी दलों का दामन।
1. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज कलाकार मिथुन दा को बीजेपी के दिग्गज नेता मोदी के मंच पर देखा गया। बता दें कि 5 मार्च, 2021 को मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ‘बीजेपी’ में शामिल हो गए है। माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार उन्हें किसी अहम सीट से टिकट दे सकती है।
2. श्राबंती चटर्जी (Srabanti Chatterjee)
टॉलीवुड अभिनेत्री (Tollywood Actoress) श्राबंती चटर्जी ‘बीजेपी’ (BJP) में शामिल होने वालों कलाकारों में एक बड़ा नाम हैं। कई बड़ी फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुकी श्राबंती युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर भी हैं।
3. यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta)
बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता युवा होने के कारण यूथ के बीच अच्छे खासे चर्चित हैं। इस बार वो बीजेपी के स्टार प्रचारक भी हैं। बता दें कि वो 17 फरवरी, 2021 को ‘बीजेपी’ (BJP) में शामिल हुए थे।
4. राज चक्रवर्ती (Raj Chakraborty)
राज चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा के मशहूर फिल्म मेकर के साथ ही एक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं। राज हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी ‘तृणमूल कांग्रेस’ (TMC) में शामिल हुए हैं।
5. सायंतिका बनर्जी (Sayantika Banerjee)
34 वर्षीय सायंतिका भी टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। सायंतिका हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी ‘तृणमूल कांग्रेस’ (TMC) में शामिल हुई हैं।
6. दीपांकर डे (Dipankar Dey)
बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दीपांकर डे ‘तृणमूल कांग्रेस’ (TMC) में शामिल हुए हैं। कयास लगाए जा रहे है कि अगर टीएमसी जीतती है तो 76 वर्षीय दीपांकर को पार्टी में कोई बड़ी भूमिका दी जा सकती है।
7. मनाली डे (Manali Dey)
बंगाली टेलीविजन एक्ट्रेस मनाली डे भी ‘तृणमूल कांग्रेस’ (TMC) में शामिल हुई हैं। टेलीविजन एक्ट्रेस होने के चलते मनाली घर-घर में काफी मशहूर है। टीएमसी को उनकी इस पॉपुलरिटी का फायदा जरू होगा।
8. पायल सरकार (Payel Sarkar)
टॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी पायल सरकार 25 फरवरी को ‘बीजेपी’ (BJP) में शामिल हुई थीं। पायल कई हिंदी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़े
- दिल्ली पुलिस ने क्यों लिखा ‘अब पावरी नहीं हो रही है’, पढ़ें यह वायरल ट्वीट
- सोनू सूद से नेपाली युवक ने लगाई मदद की गुहार, जज्बे की मुरीद हुई दुनिया
9. कौशानी मुखर्जी (Koushani Mukherjee)
कौशानी बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं। वो ‘तृणमूल कांग्रेस’ (TMC) में शामिल हुई हैं।
10. रजनीकांत (Rajinikanth)
साउथ सुपर स्टार रजनीकांत किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं, बल्कि उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई है, जो इस साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेगी। रजनीकांत की पार्टी राज्य की सभी 234 सीटों पर दांव आजमाएगी।