Crying Turkey Chicken Video Viral: देश दुनिया में नॉनवेज पसंद करने वालों की कमी नहीं है। हालांकि एनिमल राइट्स का मुद्दा उठाने वाले एनजीओ लोगों से वेज अपनाने की अपील करते रहते हैं ताकि मासूम जानवरों की जान बचाई जा सके। चिकन की एक प्रजाति होती है जिसे टर्की चिकन कहा जाता है। विदेशों में इसका मीट काफी पसंद किया जाता है और लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं। इसी टर्की चिकन का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का दिल टूट गया है।
वीडियो में रोती दिखी टर्की चिकन(Crying Turkey Chicken Video Viral)
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने टर्की चिकन का एक ऐसा इमोशनल वीडियो शेयर कर दिया है, जिसे देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए। वीडियो में एक टर्की बर्ड दिख रहा है। उसे देख साफ पता लगा रहा है कि वो रो रहा है। एक शख्स उसके सिर पर हाथ फेरकर उसे दिलासा दे रहा है कि सब ठीक हो जाएगा। पक्षी कभी अपनी आंखे बंद करता है और कभी खोलता है, उसे ये अहसास हो रहा है कि वो सुरक्षित हाथों में है। उसे यहां कुछ नहीं होगा।
- पत्नी के प्यार में पति ने बनवाया ताजमहल जैसा घर, 3 साल में बनकर हुआ तैयार
- दुल्हन ने कहा मेहमानों के खाने का खर्चा नहीं उठा सकती, खाने से लेकर हनीमून तक के मांगे पैसे
लोग करने लगे नॉनवेज छोड़ने की बात
इस वीडियो के साथ शेयर करने वाले ने कैप्शन में लिखा है- मैंने कल ही ये वीडियो देखा। अगर कोई थैंक्स गिविंग डे के दौरान टर्की चिकन खाने का प्लान बना रहा है, तो यकीनन इसे देखने के बाद वो अपनी प्लेट छोड़ देगा। इस वीडियो को देखकर कुछ लोग तो इतने भावुक हो गए कि अब उनका कहना है कि वो नॉनवेज खाना ही छोड़ देंगे। इस वीडियो को अबतक 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।