इस रहस्यमई द्वीप से है दूसरी दुनिया जाने का रास्ता? गूगल ने बताया….
भले ही हम पृथ्वी पर कई वर्षों से रह रहे हों लेकिन आज भी कई ऐसे रहस्य हैं, जिसके बारे में हमें बिल्कुल भी पता नहीं है । जीवन- मौत, एलियंस और पृथ्वी से बाहरी दुनिये के बारे में अभी कई सारे अनसुलझे सवाल हमारे सामने हैं और हमें बाहरी दुनिया के बारे में बेहद कम जानकारी है ।
क्या है इस द्वीप का रहस्य?
अभी हाल में ही गूगल मैप्स में एक द्वीप दिखाई दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गयी । इस द्वीप को लेकर कई तरह के कयास लगा रहें हैं, कई लोगों का मानना है की ये दूसरी दुनिया के जाने का रास्ता है, तो कोई इसे रहस्यमई जगह बता रहा है ।
गूगल मैप्स में काले स्याह रंग के दिख रहे इस द्वीप को लेकर यूजर्स सवाल कर रहें हैं की ये कहाँ से आया?, यह क्या है ?
यूजर्स ने बताया फेक
इस द्वीप को लेकर सोशल मीडिया पर मचे कोहराम में कई लोगों ने इस फोटो को फेक भी बताया है। फोटो में एक काला खोखला त्रिकोणीय भूभाग नजर आ रहा है, जो चरों ओर से नीले समुद्र के पानी से घिरा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर जारी इस बहस में एक यूजर ने लिखा- “यह द्वीप जैसा तो नहीं दिखता है। “
आखिर इस बहस का निष्कर्ष क्या है –
“द सन” ने इस द्वीप पर खबर बनाई, उसने दावा किया की पृथ्वी के इस टुकड़े के Exact लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है | फिलहाल इस द्वीप की सच्चाई आने वाला समय ही बताएगा।