New Year Traditions in Different Countries: दिसंबर का महीना आ गया है यानि साल 2019 का आखिरी महीना और इस महीने के आखिर में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर के लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। बता दें कि नया साल आने और उसके जश्न मनाने को लेकर के काउंटडाउन शुरू हो गया है। कई लोगों ने अपने प्लैन्स बना लिए हैं कि वो नए साल का स्वागत कैसे करेंगे और इसे कैसे सेलीब्रेट करेंगे। किसी ने नए साल में बाहर जाने का प्लैन किया है तो कोई पार्टी प्लैन कर रहा है।
बता दें कि हर देश में ही नए साल के जश्न को बहुत जोरों-शोरों से मनाया जाता है। लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां पर नए साल को मनाने की परंपराएं अलग-अलग होती हैं, जो सुनने में बेहद ही अजीब हैं। इन परंपराओं को जानकर आपको हंसी भी आएगी और आश्चर्य भी होगा। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि उन देशों के बारे में जहां पर बहुत ही अलग तरीके से इस जश्न को मनाने की परंपरा है।
डेनमार्क
डेनमार्क में नए साल को मनाने की जो परंपरा है वो बहुत ही अजीब है। बता दें कि यहां पर लोग नए साल को मनाने के लिए अपने पड़ोसी के घर के बाहर जाकर बर्तन तोड़ते हैं। जी हां, वही क्राकरी जिसके टूट जाने पर बहुत दुख होता है क्योंकि आपका पूरा सेट खराब हो जाता है। बचपन में अगर गलती से भी आपके हाथ से कोई कप टूट जाता था तो कितनी मार पड़ती थी, लेकिन डेनमार्क में लोग नए साल पर अपने घर के पुराने और बेकार बर्तनों को अपने पड़ोसी के दरवाजे पर जाकर तोड़ देते हैं। वहीं सुबह जिसके घर के बाहर सबसे ज्यादा बर्तन टूटे होते हैं वो उतना ही ज्यादा सबके बीच लोकप्रिय होता है।
चीन
नए साल पर जहां लोग पार्टी करते हैं दोस्तों से मिलते हैं लेकिन चीन में नए साल को बिल्कुल ही अलग तरीके से मनाया जाता है। बता दें कि चीन में लोग नए साल के मौके पर एक लाल लिफाफे में पैसे रखकर के अपने से छोटे को वो लिफाफा देते हैं। इसी के साथ नए साल की रात में पटाखें जलाए जाते हैं। इसके पीछे चीनी लोगों की ऐसी मान्यता है कि पटाखे जलाने और इसके शोर से बुरी शक्तियां दूर होती हैं।
रूस
रूस में जिस तरह से नए साल का जश्न मनाया जाता है वो बेहद ही अजीब है। जहां लोग नए साल पर ड्रिंक्स पीते हैं। एक-दूसरे को मैसेज भेजते हैं और कार्डस देते हैं वहीं रूस में लोग बिल्कुल अलग ही तरह से इन कामों को करते हैं। यहां पर नये साल में लोग अपनी एक विश को कागज पर लिखते हैं और फिर उस कागज को जला देते हैं। इसके साथ ही घड़ी में बारह बजने से पहले ही अपने शैंपेन के गिलास में से एक बूंद जमीन में गिराकर उसे पीना रहता है।
जापान
जापानी लोगों की सभ्यता और संस्कृति बिल्कुल ही अलग है। वो लोग हर त्यौहार को अलग तरह से मनाते हैं। जापान में नए साल को ओमिसाका के नाम से जाना जाता है। बता दें कि नए साल के मौके पर वहां बौद्ध मठों में घंटियां बजाई जाती हैं वो भी ठीक 108 बार। 108 को लेकर वहां के लोगों की ऐसी मान्यता है कि यह नंबर इंसानों का होता है और इस तरह से करने से नकारात्मक भावनाएं दूर होती हैं।
थाईलैंड
थाईलैंड में नए साल का जश्न होली से मिलता जुलता मनाया जाता है। थाईलैंड में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए समुंदर के किनारे पार्टी करते हैं और इसी तरह से वो नए साल का जश्न मनाते हैं। इतना ही नहीं यहां पर लोग एक-दूसरे के ऊपर पानी फेंककर नये साल का जश्न मनाया जाता है। नए साल के मौके पर थाईलैंड की सड़कों पर लोग पानी भरी हुई बाल्टी के साथ घूमते नजर आते हैं।