This Woman Uses the Sun to Paint: जब भी आप किसी पेंटर को देखते हैं तो उनमें खास बात यही होती है कि, वो लोग विभिन्न पेंटिंग ब्रश और रंग की मदद से कैनवास पर एक से एक बेहतरीन पेंटिंग बना देते हैं। यह एक ऐसी कला है जिसे जितना तराशा जाए उतना अच्छा है। पेंटर्स और पेंटिंग के बीच एक ख़ास डोर रंग और ब्रश को माना जाता है। अब जरा सोचिये कोई पेंटर बिना रंग और ब्रश का इस्तेमाल किये पेंटिंग कैसे कर सकता है। लेकिन एक लड़की ने बिना रंग और ब्रश के ही ये काम मुमकिन कर दिया है। रंगों का इस्तेमाल किये बिना ही केवल सूरज की किरणों से इतनी खूबसूरत पेंटिंग बनाई है जिसे आप देखते ही रह जाएंगे। यहाँ हम आपको इस पेंटर और उसकी बनाई पेंटिंग्स दिखाने जा रहे हैं, तो आइये एक नजर डालते हैं इन खूबसूरत पेंटिंग्स पर।
मैग्नीफाइंग ग्लास और सूरज की किरणों से बनाई खूबसूरत पेंटिंग (Woman Uses the Sun to Paint)
आपकी जानकारी के लिए बता दें हे सी नाम की एक पेंटर अपनी पेंटिंग्स बनाने के लिए किसी रंग या ब्रश का इस्तेमाल नहीं करती है। हे सी अपनी पेंटिंग्स के लिए मैग्नीफाइंग और सूरज की रोशिनी का इस्तेमाल करती हैं। बीते दिनों सी जे लॉरेंस नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर दुनिया को हे सी की खूबसूरत पेंटिंग्स करवाया। हे सी इंस्टाग्राम पेज “मैग्निफाई दी सन” पर अपनी पेंटिंग्स शेयर करती रहती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हे सी ने इस कला को सीखने के लिए कोई क्लास नहीं लिया है। बचपन से ही हे सी अपने कारपेंटर पिता के साथ काम पर जाती थी और कबाड़ में पड़ी लकड़ियों के टुकड़ों पर सूरज की किरणों से चित्र बनाने का प्रयास करती थी। बड़ी होने के बाद हे सी ने इस काम को ही अपना प्रोफेशन बनाया।
यहाँ देखें हे सी की खूबसूरत पेंटिंग्स (Woman Uses the Sun to Paint See Picture)
- जानिए क्यों इस गांव के लोग बरसों से हैं कुवारें
- कुलधरा गाँव का आबादी से बर्बादी तक का अनसुलझा रहस्य
- टिकटॉक पर वायरल हो रहा है नया मेकअप चैलेंज, नाक पर चेहरा बना रही हैं महिलाएं !