TiTiny Face Makeup Challenge On Instagram TikTok: इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई नया चैलेंज वायरल होता ही रहता है। खासतौर से टिकटॉक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है जहाँ आम लोग भी अपनी वीडियो बनाकर आजकल काफी वायरल हो रहे हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग सारे चैलेंज एक दूसरे को करते रहते हैं। ऐसा ही एक चैलेंज इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस चैलेंज में महिलाएं अपने नाक पर चेहरा बना रही हैं। इसे “टाइनी फेस मेकअप” चैलेंज के नाम से जाना जाता है। यहाँ हम आपको इस खास और रोमांचक चैलेंज के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
क्या है Tiny Face Makeup Challenge ?
कोरोना वायरस और इस कारण से हुए लॉकडाउन की वजह से इन दिनों सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। जहाँ कुछ लोग अभी भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घरों में खाली बैठे हैं। अब टाइम पास के लिए कुछ ना कुछ तो लोग करेंगे ही। ऐसा ही कुछ अपना समय बिताने के लिए इन दिनों महिलाएं कर रही हैं। टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन दिनों “टाइनी फेस मेकअप” चैलेंज काफी वायरल हो रहा है। इस चैलेंज में महिलाएं मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हुए अपने नाक पर चेहरा बना रही हैं। चूँकि इन दिनों सभी लोग मास्क लगा रहे हैं इसलिए कोई किसी का चेहरा नहीं देख पा रहा है। इसलिए महिलाओं ने इस चैलेंज को शुरू किया है, ताकि चेहरा ढंके होने के वाबजूद भी लोग एक दूसरे का फेस मिस ना करें।
किसने की इस चैलेंज की शुरुआत
बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सभी चैलेंज को शुरू करने वाला कोई ना कोई एक व्यक्ति होता है। इसके बाद धीरे-धीरे लोग उसे फॉलो करने लगते हैं और वो चैलेंज वायरल हो जाता है। जहाँ तक “टाइनी फेस मेकअप” चैलेंज की बात है तो, इसकी शुरुआत जेमी फ्रेंच नाम की एक मेकअप आर्टिस्ट ने की है। इस चैलेंज में विशेष रूप से महिलाएं अपने मुँह को ढँक कर नाक पर अलग से होंठ और आँख बना रही हैं। इस अनोखे मेकअप को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो चेहरा ढंके होने के वाबजूद भी एक चेहरा नजर आ रहा हो। टिकटॉक पर महिलाएं इस मेकअप चैलेंज का वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही हैं, जो अब जाकर काफी वायरल हो रही है। इस चैलेंज के लिए लोग महिलाएं #tinyfacemakeup का इस्तेमाल कर रही हैं।
यह भी पढ़े: जानिए क्यों क्वारंटाइन में सब हो रहे हैं इस कुत्ते के दिवाने, सोशल मीडिया पर छाया लुक