Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, आए दिन दिल्ली मेट्रो में कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिससे की ये लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती है। अब एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं बेहद गुस्से में नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर से यात्री दिल्ली मेट्रो में सफर करने के पहले जरूर सोचेंगे। आज के इस लेख में हम आपको दिल्ली मेट्रो के अंदर घटित इस घटना की पूरी जानकारी से ,देंगे।
वायरल वीडियो में देखें मेट्रो की लड़ाई
दिल्ली मेट्रो से इस बार बेहद ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है और उसमें साफ़ तौर देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं सीट को लेकर लड़ रही थीं। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक युवती चप्पल उतारकर दूसरी को मारने के लिए आगे बढ़ रही थी। दूसरी युवती भी अपना आपा खो देती है और उस युवती के ओर बॉटल लेकर बढ़ जाती है। दोनों के बीच में जमकर बहसबाज़ी हुई और दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द भी कहे। वहां पर मौजूद बाकी यात्रियों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन उन दोनों में से कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था।
देखें वीडियो
एक ने की प्रशासन से शिकायत
वीडियो के अंदर साफतौर पर देखा जा सकता है कि दोनों युवतियों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी है। एक ने तो प्रशासन को फोन करके शिकायत भी की है।
- साड़ी की सेल में महिलाओं के बीच हुई जमकर हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल।
- गुजरात में मौजूद है ऐसे तीन गाँव जहाँ खुद की शादी में नहीं शामिल होता दूल्हा, ये बताया जाता है कारण