Viral Video of Women Fighting in Saree Sale: सोशल मीडिया पर अक्सर ही कुछ न कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हे देखकर हम सब हैरान हो जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक साड़ी की सेल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अब आप यही सोचेंगे कि आखिरकार साड़ी की सेल में क्या हुआ कि लोग उसे बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि साड़ी की सेल में महिलाओं के बीच कुछ ऐसा हुआ कि देखते ही देखते पूरा शो रूम एक जंग का मैदान बनकर रह गया। आइये देखिए उस वायरल वीडियो को और उसके पीछे की सच्चाई के बारे में।
साड़ी के लिए जंग का मैदान बना शो रूम
साड़ी महिलाओं के सबसे पसंदीदा परिधानों में से एक है। यही कारण है की जब भी कहीं पर साड़ी की सेल होती है तो वहां पर महिलाओं की अच्छी ख़ासी भीड़ देखी जाती है। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। बहरहाल महज कुछ ही सेकण्ड की वीडियो में साड़ी सेल की जगह जंग का मैदान दिखाई दे रहा था। वीडियो को देखने के बाद तो यही समझ आ रहा है कि इन दोनों महिलाओं को एक ही साड़ी पसंद आई है और उसी को लेकर दोनों के बीच बहस इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि बात हाथापाई तक आ गयी। इंटनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो बेंगलुरु के मालेशवर शोरूम का है जहाँ साल में एक बार साड़ियों की सेल लगती है।
- नोएडा में सामने आई अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, कूल्हे की जगह डॉक्टर ने किया दिल का ऑपरेशन।
- गुजरात में मौजूद है ऐसे तीन गाँव जहाँ खुद की शादी में नहीं शामिल होता दूल्हा, ये बताया जाता है कारण
देखें साड़ी के सेल का वायरल वीडियो(Viral Video of Women Fighting in Saree Sale)