Anastasia claims biggest cheeks: Chubby cheeks Rosy lips बचपन में आपने भी ये नर्सरी राइम (Nursery Rhyme) ज़रूर सुनी होगी लेकिन आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं यूक्रेन की एक ऐसी मॉडल से जो 32 की उम्र में world’s biggest cheeks यानि सबसे बडे गाल होने का दावा कर रही है।
यूक्रेन की ‘Anastasia’ नामक मॉडल ने दुनिया के सबसे बड़े गाल होने का दावा किया है। खबर के मुताबिक मॉडल ने गाल भरवाने के लिए $2,000 यानि तकरीबन 1,45,400 रुपए खर्च किए हैं। यूं तो खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल-एक्ट्रेसेस का प्लास्टिक सर्जरी करना कोई नई बात नहीं है लेकिन अपने इस लुक को पाने के लिए Anastasi को पिछले 6 सालों में कई तरह की सर्जरी करानी पड़ी और इंजेक्शन लेने पड़े।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े
- नशे की लत ने बना दिया था भिखारी, असलियत में निकला करोड़ों का मालिक
- बनने जा रहा है दुनिया का सबसे पहला स्पेस होटल, एक दिन की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
Anastasia ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। यही नहीं मॉडल का कहना है कि लोगों को उनके गाल बड़े लग सकते हैं। हांलाकि उनके लिए अभी ये छोटे हैं और वो जल्द ही इस पर फिर से काम करेंगी। मॉडल कहती है कि उसने पहली सर्जरी 26 साल की उम्र में कराई थी। पिछले 6 साल से वे यही सब कर रही हैं। अपनी बॉडी को उसने कितना चेंज किया है इसकी तस्वीरें भी वो लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।