World’s Most Expensive Biryani In Hindi: बिरयानी एक ऐसी चीज है, जिसे खाना अधिकतर लोग पसंद करते हैं। सोशल मीडिया में अक्सर बिरयानी ट्रेंड करती हुई दिख जाती है। बिरयानी वह फूड आइटम थी, जिसे लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया था। वैसे, सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से जो बिरयानी वायरल हो रही है, उसकी सजावट और उसकी कीमत ऐसी है, जिसके बारे में आपने शायद पहले कभी भी नहीं सुना होगा।
दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी
जी हां, यहां हम दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी(World’s Most Expensive Biryani In Hindi), जिसकी कीमत आपको हैरान करके रख देगी, उसके बारे में आपको बता रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि इस दुनिया में शौकीन लोग भरे हुए हैं। यही वजह है कि दुबई के एक बड़े ही मशहूर रेस्तरां की ओर से ऐसे लोगों का ख्याल रखते हुए गोल्ड की रॉयल बिरयानी(Gold Royal Biryani In Hindi) लांच की गई है।
Bombay Borough रेस्तरां ने किया मेन्यू में शामिल
बताया जा रहा है कि Bombay Borough रेस्तरां(Bombay Borough Dubai), जो कि DIFC में स्थित है, इसने अपने मेन्यू में दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी(World’s Most Expensive Biryani In Hindi) को शामिल करके हर किसी को हैरान कर दिया है। एक प्लेट बिरयानी आर्डर करने के लिए आपको 20 हजार रुपये की कीमत(Biryani Rate) चुकानी पड़ेगी।
रॉयल गोल्ड बिरयानी की खासियत
इस बिरयानी की खासियत की बात करें, तो 23 कैरेट गोल्ड(23 Carat Gold) से इसे गार्निश किया जाता है। तभी तो इस बिरयानी को रॉयल गोल्ड बिरयानी(Gold Royal Biryani In Hindi) नाम दिया गया है। इस बिरयानी में कश्मीरी मटन कबाब, मुगलई कोफ्ते, पुरानी दिल्ली मटन चॉप्स, मलाई चिकन और राजपूत चिकन के कबाब शामिल किए गए हैं। बिरयानी जब आप आर्डर करते हैं, तो साथ में रायता, सॉस और करी भी सर्व किये जाते हैं। रेस्तरां के मुताबिक इस बिरयानी का ऑर्डर यदि उन्हें मिलता है, तो 45 मिनट के अंदर वे इसे सर्व कर देंगे।
बिरयानी को 6 लोगों के साथ कर सकते हैं शेयर
वैसे, सोने से सजी हुई 20 हजार रुपये(Rs 20,000) की यह बिरयानी यदि आप आर्डर कर रहे हैं, तो रेस्तरां इसे आपको 6 लोगों के साथ शेयर करने का मौका भी दे रहा है। यह रॉयल बिरयानी(Gold Royal Biryani In Hindi) यदि कीमती है, तो साथ ही केसर के धागों से सजी इसकी सुंदरता भी देखते ही बनती है।
यह भी पढ़े
- महाराष्ट्र के इस किसान ने कर दिखाया नामुमकिन को मुमकिन। दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर।
- सोशल मीडिया पर शेयर हुई चॉकलेट की अजीबो गरीब फोटोज, लोगों ने खाली चॉकलेट ना खाने की कसम
इसका स्वाद कैसा है, इसका अंदाजा तो बिना खाए भी हम और आप लगा ही सकते हैं। बता दें कि इस खास बिरयानी को रेस्तरां ने अपनी पहली सालगिरह के अवसर पर अपने मेन्यू में जोड़ा है।