Deepika Padukone: प्यार एक ऐसी चीज है जो किसी को भी हो सकती है। इस रोग से कोई भी बच नहीं पाता है। हर शख्स को जिंदगी में एक बार प्यार तो जरूर होता है। हालांकि कुछ लोग तो अपने प्यार की मंजिल पा लेते हैं लेकिन वहीं कुछ लोग होते हैं जिनको उनका प्यार नहीं मिलता है तो वो डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। आज हम आपको दीपिका पादुकोण के बारे में बताएंगे जब रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं।
वैसे तो दीपिका बहुत ही खुश मिजाज इंसान हैं। कैमरे के सामने वो जब भी आती हैं उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा सामने नजर आता है। लेकिन हाल ही में दीपिका ने खुलासा किया कि वो डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी हैं और एक समय पर तो वो बेहोश तक हो गई थीं।
डिप्रेशन का शिकार हुई थीं दीपिका
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, दीपिका ने अपने क्लिनिकल डिप्रेशन के बारे में एक ब्लॉग में लिखा था, ‘मैंने 2014 में इन लक्षणों को अनुभव करना शुरू किया था। फरवरी महीने के बीच में लंबे समय तक काम करने के बाद मैं बेहोश हो गई थी। अगले सुबह जब मैं उठी तो मुझे कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था और रोने का मन कर रहा था।‘
रणवीर सिंह को डेट करने और अपने करियर की बात करने को लेकर के दीपिका आगे कहती हैं, ‘कागज पर, यह मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन समय होना चाहिए था। मेरी 4 यादगार फिल्में रिलीज हुई थीं। मेरा परिवार मुझे सपोर्ट कर रहा था और मैं उस इंसान को डेट कर रही थी जो बाद में मेरा पति बना। मुझे उस तरह का महसूस करने की जरुरत नहीं थी लेकिन मुझे महसूस हुआ। मेरे पास ऐसा करने का कोई कारण नहीं था लेकिन मैंने किया।‘
पूरा दिन सोना चाहती थीं
दीपिका ने यह भी बताया कि उस वक्त वो सिर्फ पूरा दिन सोना चाहती थीं, किसी से मिलने और बात करने का मन नहीं होता था और सोना इसलिए था जिससे वो रिएलिटी को महसूस ना कर सकें। उन्होंने लिखा, ‘हर समय थका हुआ और उदास महसूस कर रही थी। अगर कोई मुझे खुश करने के लिए खुशी वाले गाने बजाता था तो मुझे और खराब महसूस होता था। हर दिन उठना एक प्रयास की तरह होता था।‘
माता-पिता ने दी प्रोफेशनल से मदद की सलाह
दीपिका ने बताया कि उनके जिंदगी के इस दौर में उनके माता-पिता उनसे मिलने के लिए मुंबई आए थे। दीपिका की हालत देखकर उन लोगों ने उनसे किसी प्रोफेशनल से मदद लेने की सलाह दी थी। दीपिका ने लिखा, ‘माता-पिता के रहने तक मैंने खुद को संभाल कर रखा लेकिन जैसे ही उन्होंने एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपना बैग पैक किया, मेरे आंसू निकल आए। मेरी मां ने मुझे देखा और पूछा कि क्या कुछ गलत हुआ है? लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे काम पर समस्या हो रही है। तब उन्होंने कहा कि मुझे किसी प्रोफेशनल की जरूरत है।‘
हालांकि, अब दीपिका इस ट्रोमा से पूरी तरह से बाहर निकल आई हैं। उन्होंने रणवीर सिंह से बीते साल ही शादी की और हाल ही में कुछ दिन पहले दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया है। वहीं बात करें फिल्मों की तों दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं। वहीं रणवीर सिंह जल्द ही कपिल देव की बायोपिक 83 में कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े:
- फिल्म क्रू के सामने ही किस करने लगे थे दीपिका-रणवीर, डॉयरेक्टर के कट कहने पर भी नहीं रुके
- नीता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण को साड़ी पहनाती है ये महिला, लेती है लाखों रूपए
- दीपिका पादुकोण की जीवनी