Nirbhaya Case: निर्भया के दोषियों की दया याचिका पर फिलहाल राष्ट्रपति का अभी तक कोई फैसला तो नहीं आया है। लेकिन पिछले दिनों बलात्कार के खिलाफ देश में जो उबाल आए। उसके कारण तिहाड़ प्रशासन का रुख जरा बदला-बदला सा नजर आया है और ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोषियों को जल्द ही सूली पर लटकाया जा सकता है। इस बात की भनक तिहाड़ जेल में बंद (चारों दोषियों, अक्षय, मुकेश, विनय और पवन) को भी लग गई है। यही कारण है कि घबराहट के मारे अब उनका खाना पीना तक छूट गया है।
उड़ चुकी हैं नींद, काटते रहते हैं चक्कर
निर्भया गैंग रेप के तीन दोषी पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद थे। चौथे दोषी पवन को पिछले दिनों तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इन्हें जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर-3 के सेल में रखा गया है। हालांकि पवन को जेल नंबर चार में शिफ्ट किया गया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इन सभी आरोपियों की नींद उड़ चुकी है। यह देर रात तक अपने-अपने सेल में चक्कर काटते रहते हैं। यह इस हद तक घबराए हुए हैं कि अपना खाना भी सही तरीके से नहीं खा पा रहे हैं। यह डॉक्टर की निगरानी में है और समय-समय पर इनकी जांच की जा रही है। इन्हें तरल पदार्थ और ठोस भोजन इस तरह से दिया जा रहा है ताकि उनका रक्तचाप सही तरह से बने रहे।
राष्ट्रपति की ओर से नहीं आया है कोई फैसला
चारों दोषियों को फांसी देने वाली दया याचिका पर अभी तक राष्ट्रपति की तरफ से कोई अंतिम फैसला नहीं आया है। लेकिन जेल में फांसी देने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। तिहाड़ जेल में फांसी की कोठी को साफ किया जा रहा है। फांसी देने के लिए अन्य तरह की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। खबर है कि 16 या 29 दिसंबर को दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सकता है।
बक्सर से मंगाई गई रस्सी
तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा नहीं है कि फांसी देने के लिए हमारे पास रस्सी नहीं है। लेकिन कुछ रस्सियां बक्सर से मंगाई गई है। वहां से फांसी देने वाली 11 रस्सियां मंगाए जाने की बात हुई है।फिलहाल तिहाड़ प्रशासन के पास फांसी देने वाली पांच रस्सियां पहले से ही मौजूद है।