Amitabh Bachhan Movie: संजय लीला भंसाली आज बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्म निर्देशकों में से एक हैं। उनकी कोई भी फिल्म आए, वह सुपरहिट ही होती है। वैसे, भंसाली ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। विधु विनोद चोपड़ा के साथ वे बतौर असिस्टेंट काम करते थे। संजय लीला भंसाली की हमेशा से एक चाहत रही कि वे हेलन केलर के उपन्यास पर एक फिल्म बनाएं।
इसकी नाकामयाबी से टूट गए थे
उनकी पहली फिल्म खामोशी जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर वह ज्यादा नहीं चल सकी। इसकी नाकामयाबी ने संजय लीला भंसाली को कुछ समय के लिए तो तोड़ जरूर दिया, लेकिन इसी नाकामयाबी में उनकी कामयाबी का रास्ता छिपा हुआ था। इसके बाद जब भंसाली फिल्म हम दिल दे चुके सनम लेकर आए तो यह इतनी सुपरहिट रही कि बाजार में संजय लीला भंसाली की इमेज ही पूरी तरह से बदल गई।
सबसे महंगी फिल्म
भंसाली ने इसके बाद उस वक्त तक की भारत की सबसे महंगी फिल्म देवदास बनाने की भी घोषणा कर दी। देवदास भी उनकी सुपरहिट रही। देवदास के आगे क्या, अब यह सवाल सुर्खियों में था। भंसाली के हवाले से एक दिन अचानक खबर आई कि वे फिल्म ब्लैक बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी को ले रहे हैं। काफी समय से अमिताभ बच्चन के साथ भंसाली फिल्म करना चाहते थे। ऐसे में वे अमिताभ बच्चन को अपनी स्क्रिप्ट सुनाने के लिए नासिक पहुंच गए थे।
रख दी थी स्क्रिप्ट
अमिताभ बच्चन यहीं फिल्म खाकी की शूटिंग में उस वक्त व्यस्त चल रहे थे। बताया जाता है कि संजय लीला भंसाली ने पहले तो ब्लैक की स्क्रिप्ट पढ़कर अमिताभ बच्चन को सुनाना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने स्क्रिप्ट वही रख दी और अमिताभ बच्चन से कहा कि वे खुद इसे पढ़ लें। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा था, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वे एक अच्छे नैरेटर नहीं हैं।
बिग बी ने नहीं ली फीस (Amitabh Bachhan Movie)
संजय लीला भंसाली के लिए सबसे बड़ी कामयाबी यह रही कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद ब्लैक में काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गए। यही नहीं, अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए कोई भी फीस लेने से मना कर दिया। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन ने कहा था कि संजय लीला भंसाली की सभी फिल्मों को देखने के बाद उनकी बस एक ही ख्वाहिश थी कि एक बार उन्हें भंसाली के साथ काम करने का मौका मिले। अब जब उन्हें यह मौका मिल गया है तो यही उनकी फीस है। इसके अलावा उन्हें और कुछ भी नहीं चाहिए।
यह भी पढ़े
- अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर को रेखा ने बताया डेंजर जोन, वायरल हो चला है वीडियो
- बायीं आंख फड़कने पर बिग बी ने कुछ ऐसे किया अपनी मां को याद, सोशल मीडिया पर हुए भावुक
- अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, कहा- जब इस पुरस्कार की घोषणा की गई तो..
- बिग-बी ने किये फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे, किस्मत के साथ खेला था दाव आज हैं बॉलीवुड के शहंशाह
रानी की ना के बाद हां
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan Movie) तो फिल्म ब्लैक में काम करने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन रानी मुखर्जी इसके लिए तैयार नहीं हो रही थीं। उनका कहना था कि यह भूमिका बहुत ही कठिन है। वे इसे नहीं निभा पाएंगी। फिर भी भंसाली ने उन्हें आखिरकार इस फिल्म में काम करने के लिए मना ही लिया। फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक-दो और किस्से सुनने को मिल जाते हैं। रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में जो किरदार निभाया, उसके बचपन का रोल फिल्म में आयशा कपूर ने निभाया था। बताया जाता है कि बचपन की इस भूमिका के लिए आलिया भट्ट भी ऑडिशन के लिए पहुंचे थीं। जी हां, उस वक्त वे केवल 9 साल की थीं और अपनी मां सोनी राजदान के साथ वे भंसाली के पास ऑडिशन देने के लिए आई थीं।
दौड़ गयी थी मूवी
वैसे संजय लीला भंसाली ने आलिया का ऑडिशन नहीं लिया था। भंसाली यह मानते थे कि आलिया भट्ट में एक बॉलीवुड अभिनेत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं। उन्हें इस तरह के छोटे-मोटे रोल करने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, फिल्म ब्लैक में रणबीर कपूर भी एक-दो जगह बहुत ही कम समय के लिए दिखे हैं। दरअसल, भंसाली अपनी फिल्मों में जब भी बचपन को दिखाते थे तो वे रणबीर को लाकर खड़ा कर देते थे। ऐसा हालांकि एक-दो बार ही हुआ था। संजय लीला भंसाली की ब्लैक सुपरहिट रही थी। जिसने भी इसे देखा, वह अंत में रो ही पड़ा था। फिल्म ने न केवल खूब पैसे कमाए, बल्कि इज्जत भी खूब कमाई।