Coronavirus Update: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का सामना करने के लिए प्रशासन से लेकर डाॅक्टर और नर्स तक मुस्तैद हैं और इसके लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। देश के कई शहरों में लाॅक डाउन जैसे हालात भी पैदा हो गये हैं। लोग भी अपने स्तर से जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग लोगों ने शुरू कर दी है।
पीएम की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश की जनता से 22 मार्च को जनता कफ्र्यू लगाने की अपील कर चुकी हैं और इस दौरान इमरजेंसी को छोड़कर बाकी किसी भी चीज के लिए लोगों से बाहर न निकलने के लिए उन्होंने कहा है। इसी बीच कोरोना वायरल के बचाव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक बच्ची द्वारा किये गये अनोखे जुगाड़ का है।
लिफ्ट वाला जुगाड़ (Coronavirus Update)
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट के बटन को छूकर कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार लोग न बनें, इसके लिए एक बच्ची ने विशेष तरीका अपनाया है। लिफ्ट के बटन को छूने से दूर रहें, इसके लिए इस बच्ची ने इसके पैनल के ठीक ऊपर एक थर्माकाॅल काटकर चिपका दिया है। साथ ही इसमें इस बच्ची ने बहुत सी टूथपिक्स भी लगा दी है। जिस बच्ची ने ऐसा किया है, वह नोएडा की रहने वाली है।
यह भी पढ़े
- कोरोना से डरे बुजुर्ग दंपति की इस धाविका ने की मदद, 45 मिनट से थे कार में बंद (Coronavirus News)
- शिक्षिका ने कुछ ऐसे समझाया बच्चों को हाथ धोने का महत्व कि वायरल हुआ वीडियो
टूथपिक्स का भी इस्तेमाल
इन टूथपिक्स का इस्तेमाल करते हुए लोग लिफ्ट के बटन को दबा सकते हैं और खुद को कोरोना वायरस से भी बचा सकते हैं। पैनल के नीचे प्लास्टिक का एक छोटा सा डस्टबीन भी रख दिया गया है, ताकि लोग टूथपिक्स का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें इसी में डाल दें। इस तरह से ये इधर-उधर भी नहीं फैलेंगे। बच्ची के जुगाड़ वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया है और लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।