Trendy Bottom: कॉलेज लाइफ के दौरान स्टूडेंट्स पढ़ाई तो करते ही हैं, मगर साथ में नए-नए अनुभव भी हासिल करते हैं। कॉलेज लाइफ एक बहुत बढ़िया मौका होता है बहुत सी चीजों को एक्सप्लोर करने का। साथ ही इस दौरान मस्ती भी स्टूडेंट्स खूब करते हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियां स्टाइल पर भी ज्यादा ध्यान देती हैं। खुद को स्टाइलिश दिखाने की वे काफी कोशिश करती हैं, क्योंकि कॉलेज लाइफ के दौरान इसकी बड़ी अहमियत मानी जाती है। ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे ट्रेंड्स के बारे में आपको बता रहे हैं, जिन्हें कॉलेज की लड़कियां अपनाकर अपने कॉलेज में धूम मचा सकती हैं।
क्यूलॉट्स (Culottes) – Trendy Bottom
क्यूलॉट्स का फैशन बीते कुछ समय से काफी देखने को मिल रहा है। इसकी डिमांड बढ़ गयी है। ज्यादातर लड़कियों को देखा जा रहा है कि इस तरह के बॉटम को वे कूल नजर आने वाली टीशर्ट या फिर ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पहन कर निकल रही हैं। वास्तव में एक तो यह बेहद फ्लोई होता है। दूसरा कि यह बड़ा कंफर्टेबल भी होता है। ऐसे में यदि पलाज़ो की तरह ही आप कोई अन्य ऑप्शन भी ढूंढ रही हैं, तो इसमें कोई शक नहीं कि यह आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित होने वाला है। इसमें चूंकि नी-लेंथ भी होती है, ऐसे में इसे पहनने से आपको न तो चलने में और न ही बैठने में कोई परेशानी आएगी। सबसे बड़ी बात तो ये है कि आप चाहें तो अपने ऑफ या कोल्ड शोल्डर और क्रॉप टॉप के भी इसका पेयर बना कर पहन सकती हैं।
वाइड लेग्ड पैंट्स (Wide Legs Pants)
बहुत ही तेजी से वाइड लेग्ड पैंट्स का चलन बढ़ता हुआ दिख रहा है। चाहे करीना कपूर खान हों या फिर दीपिका पादुकोण या बॉलीवुड की अन्य डीवाज, गर्मी में वे इन पैंट्स के साथ खुद को न केवल कूल बना रही हैं, बल्कि अपने आप को बेहद स्टाइलिश भी बना रही हैं। सबसे अच्छी बात इन पेंट्स की यह है कि कॉटन से लेकर डेनिम तक इसके कपड़े आपको हर बाजार में बेहद आसानी से मिल जाते हैं। ये इतने ज्यादा मशहूर हो गये कि बाजार में फ्लेयर्ड जींस को भी उतार दिया गया। फिर भी जब एक से बढ़कर एक शानदार कलर्स में हमारे पास वाइड लेग्ड पैंट्स मौजूद हैं ही तो फिर जींस का चुनाव भला क्यों करना। आपको अपनी वाइट शर्ट (टक-इन करके) या फिर फिटेड टॉप के साथ इन पैंट्स को पेयर करना चाहिए। वैसे, एक बात जरूर ध्यान में रखें कि यदि हाइट आपकी कम है तो आपको ज़्यादा फ्लेयर्ड वाली पैंट्स का चुनाव करने से बचना चाहिए।
सिगरेट पैंट्स (Cigarette Pants)
चूड़ीदार यदि आपने लगातार पहन लिया है या फिर लैगिंग्स भी आपने काफी पहन ली है तो ऐसे में आपको सिगरेट पैंट्स का चुनाव करना चाहिए। आप चाहें तो लॉन्ग शर्ट के साथ इसे पहन सकती हैं या फिर इसे कुर्ती के साथ भी आराम से पहन सकती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यदि कॉलेज के दौरान आप किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जा रही हैं, तब भी आप इन्हें पहन सकती हैं। इस दौरान आपको नी-लेंथ का एक कुर्ता पहन लेना है और साथ में सिगरेट पैंट्स को भी पहन लेना है। इससे आपको बेहद स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा और आप का लुक फॉर्मल भी रहेगा।
यह भी पढ़े
- इस गर्मी में आपका स्टाइल बढ़ा देंगे मौनी रॉय के ये 5 कपड़े
- ऐसे फैशन से गर्मियों में करें तौबा, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
धोती पैंट्स (Dhoti Pants)
आपको पटियाला सलवार और चूड़ीदार से हटकर जो कुर्ती आप पहन रही हैं, उससे मिलते-जुलते धोती पैंट्स को भी पहनना चाहिए। आपका लुक इससे परफेक्ट बन जायेगा। साथ में व्हाइट शर्ट के साथ इसे टक-इन करके पहनने पर आप और स्टाइलिश दिखेंगी। सिल्वर नेकपीस-बैंगल्स भी यदि आप पहन लें तो आप और सुंदर नजर आएंगी।
Trendy Bottom- प्लाजो (Plazo)
बेहद कम्फर्टेबल बॉटम के तौर पर प्लाजो काफी पसंद किया जाता है। टी-शर्ट, शर्ट को टक-इन करके लॉन्ग कुर्ती के साथ आप इसे पहन सकती हैं। चाहे तो आप इसे किसी लूज़ टीशर्ट-टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। गर्मियों के लिए ये वाकई लाजवाब ऑप्शन हैं।