Sarkari Naukri: लॉकडाउन की वजह से आने वाले समय में कुछ महीनों के लिए नौकरियों की बहाली में कमी आ सकती है। विशेष रूप से इन दिक्कतों का सामना प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा करना पड़ सकता है। हालाँकि देश का अभी भी एक ऐसा वर्ग है जो सरकारी नौकरी को ज्यादा तवज्जो देते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें सरकारी नौकरी में ज्यादा दिलचस्पी है तो आने वाला समय आपका हो सकता ही। सरकारी नौकरी के लिए काफी वेकैंसी निकली है। आपको केवल इन पदों पर आवेदन कर सरकारी नौकरी प्राप्त करनी है। आइये आपको बताते हैं सरकारी नौकरी के लिए किन पदों पर आप आवेदन कर सकते हैं।
स्थानीय भाषा की है जानकारी तो पा सकते हैं सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आपको भी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा है कि तो आपके लिए पश्चिम बंगाल सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है। मालूम हो कि, पश्चिम बंगाल के नगर सेवा आयोग ने कन्ज़र्वेंसी मजदूर पदों के लिए वेकैंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदनकर्त्ता को विशेष रूप से हिंदी, उर्दू, उड़िया और नेपाली भाषाओं की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। चूँकि इस आवेदन की समय सीमा जल्द ख़त्म होने वाली है इसलिए अगर आप भी इस पद के लिए इच्छुक हैं या आपके पास नौकरी नहीं है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें इन पदों के लिए आवेदन और क्या है प्रारूप
किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसके प्रारूप और उससे जुड़ी आवश्यक जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए। जहाँ तक पश्चिम बंगाल सरकार द्वार कन्ज़र्वेंसी मजदूरों की बहाली के लिए निकाले गए पदों के प्रारूप की बात है तो, आपको बता दें कि, इन सभी पदों के लिए कुल 858 बहाली होनी है जिसके लिए आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन सभी पदों के लिए आप ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर बहाली के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आपको अंग्रेजी और बंगाली के साथ ही साथ स्थानीय भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। ये भाषाएं आपको पढ़नी और लिखनी दोनों आनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष हो सकती है। इसके साथ ही, इन पदों पर बहाली के लिए पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के द्वारा चयन होगा। इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आप पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। आपको बता दें कि, ये आवेदन किसी अन्य माध्यम से नहीं किया जा सकता है। आप इन सभी पदों पर ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर जाकर मालूम कर सकते हैं
- PM Modi ने थपथपाई सरपंचों की पीठ, कही ये 5 बड़ी बातें
- कोरोना वायरस: वैज्ञानिकों के सामने आई नई चुनौती, अब कैसे मिलेगा कोरोना से छुटकारा?